कलेक्टर विकास मिश्रा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने उक्त बैठक में मतगणना की तैयारी और विभागीय कार्यां की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, सीईओ जिला पंचायत सुश्री विमलेश सिंह, अपर कलेक्टर सुनील शुक्ला, संयुक्त कलेक्टर सुश्री भारती मेरावी, एसडीएम डिंडौरी रामबाबू देवांगन, एसडीएम बजाग आर.पी. तिवारी, डिप्टी कलेक्टर वैद्यनाथ वास्निक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्टर मिश्रा ने समय-सीमा की बैठक में लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत 04 जून 2024 को मतगणना दिवस की सम्पूर्ण तैयारियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने मतगणना स्थल में पेयजल, बिजली, काउंटिंग टेबल, मीडिया कक्ष, सुरक्षा, स्वास्थ्य, शौचालय आदि व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए तत्संबंध में आवश्यक निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा कि जिन अधिकारी-कर्मचारियों की मतगणना में ड्यूटी लगी है, वह मतगणना स्थल पर अन्य नियत स्थान पर 04 जून को प्रातः 06 बजे उपस्थित हो जाएं। जिससे मतगणना का कार्य शांतिपूर्वक समय पर सम्पन्न किया जा सके।
कलेक्टर मिश्रा ने जिले की स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की। जिसमें स्वास्थ्य केन्द्रों में दवाईयों की उपलब्धता, मेडिकल स्टॉफ आदि की जानकारी ली गई। कलेक्टर श्री मिश्रा ने मौसमी बीमारियों के लिए दवाईयां और मेडिकल स्टॉफ को तैयार रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिक गर्मी पड़ने पर लोगों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण करने, बीपी. सुगर आदि का चेकअप करने में देरी ना करें। मरीजों को जल्द से जल्द मेडिकल सुविधा प्रदान करना सुनिश्चित करें। इसके बाद जनपदवार ई-केवाईसी के कार्य जनपदों में लंबित निर्माण कार्यां की समीक्षा की गई। समस्त सीईओ जनपद पंचायत को ई-केवाईसी के लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने कहा गया। इसी प्रकार से आहार अनुदान, छात्रवृत्ति, अतिथि शिक्षकों की गणना करने के संबंध में निर्देश दिए गए।
कलेक्टर मिश्रा ने राजस्व विभाग के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए सीमांकन, बंटवारा, वसूली, भू-अर्जन के कार्यां को समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्र के भवनों की जानकारी ली। बताया गया कि निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन के कार्य दो माह में पूरे कर लिये जाएंगे। पंचायतों में शौचालयों की स्थिति और राशि का भुगतान, कृषि विभाग अंतर्गत स्वाइल हैल्थ कार्ड, किसानों का प्रशिक्षण और खरीफ की तैयारी के बारे में पूछा।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने आयोजित समय-सीमा की बैठक में सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का प्राथमिकता से समय पर निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद बारिश पूर्व की जाने वाले कार्य, पेयजल आपूर्ति, विद्युत आपूर्ति, मीट शॉप, अवैध माइनिंग, सीएम राईज स्कूलों की स्थिति, टीकाकरण, स्वरोजगार मेला, पौधारोपण की तैयारी, मछली पालन पर विस्तार से चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर मिश्रा ने सभी अधिकारियों को मतगणना के बाद अपने मूल कार्यां को प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए हैं।
सामाजिक न्याय विभाग ने बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों से कलेक्टर श्री विकास मिश्रा के द्वारा नशा मुक्ति के लिए शपथ दिलवाई जिसमें सभी ने कभी नशा ना करने की शपथ ली और नशा मुक्ति दीवार पर हस्ताक्षर किये।