डिंडोरी एसडीएम
शहपुरा अनुराग सिंह के मार्गदर्शन में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर समी ईको
क्लब एवं संस्कार समर कैम्प विद्यार्थियों शिक्षकों एवं मेन्टर्स ने शासकीय उच्चतर
माध्यमिक विद्यालय शहपुरा के गार्डन में पौधा रोपण किया। विदित हो कि एप्को संस्था
भोपाल द्वारा समय समय पर पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न पर्यावरण
संरक्षण एवं ऊर्जा बचत गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जाता है अतः विद्यार्थियों द्वारा आयोजित संगोष्ठी एवं तात्कालिक भाषण विधा खेल
गतिविधियों के माध्यम से आसपास पर्यावरण के विभिन्न पेड़ पौधो वनस्पतियों की
जानकारी दी गई साथ ही भीषण गर्मी उच्च तापमान के कारणों की चिंता के साथ निवारण
में हमारी भूमिका पर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई समी ईको क्लब गार्डन एवं विद्यालय परिसर से गाजरघास उन्मूलन कार्य भी किया गया
इस अवसर पर प्राचार्य आर पी झरिया बीआरसीसी श्री गुरुप्रसाद साहू इको क्लब प्रभारी श्री अश्वनी कुमार साहू शिक्षक राधेश्याम साहू बीएसी लाजवंती जीवनानी, श्री उमेश वर्मा जीवन कौशल प्रभारी श्रीमती पार्वती
साहू श्रीमती अनीता साहू शिव आर्मो एवं कैंप में भाग ले रहे
विद्यार्थी उपस्थित रहे।