मंडला - भाजपा से जनपद निवास के उपाध्यक्ष घनश्याम सूर्यवंशी के ऊपर एक युवती ने थाने में लिखित शिकायत कर बलात्कार का गंभीर आरोप लगाया है. जिस पर टिकरिया पुलिस द्वारा फरियादी के आवेदन पर धारा 376,376(2), 506 ताहि पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।
युवती द्वारा की गई लिखित रिपोर्ट में विवरण के मुताबिक घनश्याम सूर्यवंशी ने एक युवती जो आम आदमी पाटों की कार्यकर्ता है के साथ पहले जान पहचान बनाया और उन्त युवती से यह भी कहा की तुम भाजपा में शामिल हो जाओ में तुम्हे जॉब दिला दूंगा, और अंततः दोस्तो के दोगले चेहरे की आड़ में उक युवती से (10/03/2022) को रात्रि के समय घर की छत पर ले गया और शादी करा देकर दुष्कृत्य किया और तब से लगातार दो सालो से शारीरिक संबंध बनाते हुवे यौन शोषण करता रहा, जिसके परिणामस्वरूप उक्त युवती आठ माह के गर्भ से है. इसके पश्चात खुद को ठगा जाने के सामाजिक बेइज्जती से वचने युवती ने आरोपी से कई बार शादी करने की मिन्नतें की तो उसको जान से मारने की धमकी मिलती रही। आखिरकार तंग आकर युवती ने अपने साथ हुये अत्याचार पर न्याय पाने हिम्मत नहीं हारी और दिनोंक 04/06/2024 को टिकरिया थाना पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराई है। उक्त घटना की जानकारी होने के बाद क्षेत्रीय आदिवासी समाज के काफी रोष की जानकारी मिल रही है. अब देखना यह है कि प्रशासन उन्हा पीड़ित युवती को कब तक न्याय दे पाता है।
मीडिया में खबर आने के बाद एक युवती का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसे खबरों से जुड़ी हुई दिव्या बताया जा रहा है हालांकि यह तो पुलिस जांच का विषय है कि इस वीडियो में वायरस हो रही लड़की वास्तव में दिव्या है या कोई और हालांकि आई विटनेस न्यूज़ 24 इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता