डिंडोरी जिला मुख्यालय में भीषण जल संकट की समस्या बनी हुई है इसके संबंध में पूर्व विधायक धरम सिंह मसराम ने जिला कलेक्टर को लिखे हुए पत्र में उल्लेख किया है कि जिले के कई ग्रामों में ग्रामीण डेढ़ 2 किलोमीटर दूर से जाकर झरिया का गंदा पानी पीने तथा रात रात भर जाकर कुओं से पानी लेकर आने को मजबूर है और झिरियों से गंदा पानी लाकर छान छान कर पी रहे हैं। जिन ग्राम पंचायतों में पानी की समस्या है उनमें घुसिया माल, विक्रमपुर रैयत, खमरिया रैयत कसई सोंढा आना खेड़ा, मेर शहरी क्षेत्र में बालक छात्रावास भोंदू टोला, होमगार्ड ऑफिस डिंडोरी मिडिल स्कूल भोंदू टोला, कांजी हाउस क्षेत्र, पिछड़ा वर्ग छात्रावास भोंदू टोला आईटीआई प्रशिक्षण केंद्र जेल बिल्डिंग परिसर के रहवासियों जिसमें जेल विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी शामिल है भारी जल संकट से जूझ रहे हैं इन क्षेत्रों में तत्काल पेयजल की व्यवस्था के लिए पत्र में उल्लेख किया गया है।
इनका कहना है
कई ग्राम के निवासिओं ने और जेल परिसर के लोगों ने जल संकट की समस्या से मुझे
अवगत कराया था इस कारण मैंने जिला कलेक्टर को जल संकट दूर करने के लिए पत्र लिखा
है
धरम सिंह मसराम
पूर्व विधायक