आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ की ऑनलाइन बैठक संपन्न - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ की ऑनलाइन बैठक संपन्न


आई विटनेस न्यूज़ 24 शनिवार, 1 जून
डिंडोरी।अतिथि शिक्षक महापंचायत मे हुई घोषणाओ के आदेश शीघ्र जारी करवाने हेतु आगामी रणनीति के तहत आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ की तैयारी शुरू हो चुकी है इसी तारतम्य मे आज दिनांक 28/05/2024 को रात 9 बजे से डिडौरी जिले के अतिथि शिक्षकों की ऑनलाइन बैठक संपन्न हुई बैठक मे प्रदेश महासचिव  संतोष कहार ,जिलाध्यक्ष  त्रिलोक सिंह ठाकुर , नीरज बिल्थरे, विरेन्द शास्त्री, लखन आंधवान, लक्ष्मण शास्त्री ,ज्ञानचंद हरदहा,संदीप गौतम, चंद्रकिशोर हरदहा, भुवनेश्वर यादव  दीपक ठाकुर ,श्रीगेंदलाल यादव , कृष्ण सिंह कुशराम, लक्ष्मण साहू, महेंद्र मरावी , मालिकराम राजपूत , महेंद्र मरावी,  राम कृपाल गौतम , उत्तम नागेश , प्रदीप श्याम  राकेश ठाकुर , रामभजन श्याम,  योगेश साहू, रामेश्वर गौतम, सोनू टांडिया,  सुनील मरावी,  सुरेंद्र मरावी , तीरथ ठाकुर, कुलदीप भूनेश्वर , बाहुक सिंह बिलागर ,श्रीमती रश्मि मालवीय, श्रीमती सुषमा ठाकुर ,धनेश्वरी अांधवान ,श्रीमति सुलोचना,श्रीमती सुमति टांडिया,लखन सिंह , राम भगत ठाकुर ,सालिम खान , बलिराम ठाकुर ,आदि अतिथि शिक्षक ओनलाईन उपस्थित थे|
सभी ने आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ पर भरोसा जताते हुये ,संघ  का साथ देने का  संकल्प लिया है| प्रदेश स्तरीय निर्देश अनुसार सभी विकासखंड में बैठक कर अतिथि शिक्षकों का समस्या समाधान शिविर लगाया जाएगा| जिससे कि जो साथी बाहर हो चुके हैं ,या फिर ट्रांसफर नीति से प्रभावित हैं |उन सबका यथोचित स्थान कार्य करने के लिए मिल सके| आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ मध्य प्रदेश संकल्पित है |सभी अतिथि शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए, मध्य प्रदेश सरकार (तत्कालीन मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ) द्वारा जो ,अतिथि शिक्षकों से वादा किया गया था |वह पूर्ण विश्वास है ,कि वह बहुत जल्द पूरा होगा|
जिलाध्यक्ष  त्रिलोक सिंह ठाकुर ने सभी का आभार व्यक्त किया 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।