लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना नियत दिनांक 4 जून 2024 को चंद्र विजय कॉलेज (स्ट्रांग रूम) में की जाना नियत है जिसमे काफी संख्या क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं ड्यूटी में लगे अधिकारी कर्मचारी व पत्रकार उपस्थित रहेंगे आम जन समाज की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 4 जून 2024 को प्रातः 5:00 से मतगणना समाप्ति तक डिंडोरी से जबलपुर आने जाने वाले समस्त वाहनों के लिए चंद्र विजय कॉलेज वाले मार्ग से वाहनों का प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा ।
डिंडोरी से जबलपुर आने जाने वाले वाहन मंडला स्टैंड होते हुए मछली मार्केट से होते हुए बायपास रोड से बड़ा सुबखार वाले मार्ग का उपयोग करेंगे अथवा जोगी टिकरिया से परिक्रमा वासी वाले मार्ग से मुड़की होते हुए अवंती बाई चौक वाले मार्ग का उपयोग करेंगे
जबलपुर से मंडला एवं अमरकंटक की ओर आने जाने वाले वाहन बड़ा सुखखार वाले मार्ग से होते हुए बायपास रोड मछली मार्केट से होते हुए बायपास वाले रोड का उपयोग करेंगे अथवा जोगी टिकरिया से मुड़की होते हुए अवंती बाई चौक वाले मार्ग का उपयोग करेंगे
मुड़की रोड से आने जाने वाले वाहनों के लिए अवंती बाई चौक होते हुए राय सिटी वाले मार्ग का उपयोग करेंगे
अनूपपुर जाने वाले वाहन जोगी टिकरिया के पास से नर्मदा परिक्रमा वासी वाला मार्ग का उपयोग करेंगे अथवा जोगी टिकरिया से परिक्रमा वासी वाले मार्ग से मुड़की वाले मार्ग
*पार्किंग व्यवस्था*
डिंडोरी की ओर से मतगणना स्थल पर आने वाले समस्त शासकीय कर्मचारी एवं प्रत्याशियों उनके प्रतिनिधि एवं पत्रकारो के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था NVD ग्राउंड (मैंकलसुता कॉलेज के सामने) रहेगी सभी अपना वाहन NVD ग्राउंड में पार्क करके पैदल मतगणना स्थल पर पहुंचेंगे (मतगणना स्थल पर पास धारी ही प्रवेश करेंगे)
जबलपुर रोड से आने वाले समस्त बल एवं प्रत्याशी प्रतिनिधि और पत्रकार लोगों के लिए पार्किंग व्यवस्था KV ग्राउंड (केंद्रीय विद्यालय ) में रहेगी केंद्रीय विद्यालय ग्राउंड में वाहन पार्क करके मतगणना स्थल पर पैदल पहुंचेंगे मतगणना स्थल पर केवल पास धारीयो को ही प्रवेश दिया जाएगा