डिंडोरी जिला मुख्यालय में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कैसा कार्य किया जा रहा है किसी से छिपा नहीं है। वार्ड नंबर 2 मुलैया टोला में कई महीनो से साफ सफाई नहीं हो रही ऐसा जान पड़ता है। मुलैया टोला की नालियों को देखने से तो ऐसा ही जान पड़ता है।
वहां नालियों में इतना कीचड़ भरा पड़ा है मच्छर पनप रहे हैं तो स्वच्छता अभियान कैसे सफल हो रहा है। क्या जिले में स्वच्छता अभियान भी कागजों पर चल रहा है। वार्ड नंबर 2 मुलैया टोला में सावित्री मरावी के घर से सत्यप्रकाश बर्मन के घर तक बजबजा रही है नगर पंचायत अनदेखा कर रही है कभी कोई साफ सफाई झाड़ू लगाने वाले नही, ना ही नाली सफाई व्यवस्था है
विगत कुछ समय पहले भी जिला शिक्षा केंद्र भवन के बाजू में ही कचरे का अंबार लगे होने के संबंध में खबर प्रकाशित की गई थी लेकिन वहां आज भी वही स्थिति है।जिम्मेदारों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा। जब शासकीय कार्यालय की यह स्थिति है तो ..…........