डिंडौरी शुक्रवार 10 मई को परशुराम जन्मोत्सव/ अक्षय तृतीया पर विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम नर्मदा मंदिर में दीप प्रज्वलन पूजा दर्शन कर रैली प्रारंभ की गई जिसमें ब्राह्मण समाज से सैकडों मातृ शक्तियों के रूप में महिलाएं शामिल हुई और विगत वर्षों की तुलना में विप्र बंधुओं ने भी बेहतर सहयोग और प्रदर्शन किया ।
नर्मदा मंदिर से निकलकर रेली मुख्य बस स्टैंड होते हुए मुख्य मार्ग से जगदंबा मंदिर तक आतिशबाजी और बैंड बाजे के साथ गई, और मुख्य मार्ग से होते हुए गायत्री मंदिर शंकर घाट में पुनः पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात विप्र बंधुओं ने सर्व सम्मति से समिति का गठन किया जिसमें सुधीर दत्त तिवारी को अध्यक्ष बनाया गया संरक्षक और उपाध्यक्ष दुष्यंत पाठक, जबकि डिंपल दीक्षित शरद शर्मा लक्ष्मीकांत तिवारी बलराम तिवारी को भी उपाध्यक्ष का पद दिया गया है शरद चंद्र शुक्ला कोषाध्यक्ष और राम प्रकाश मिश्रा मीडिया प्रभारी होंगे।समिति के गठन के पश्चात् सभी विप्र बंधुओं और मातृ शक्तियों ने भोजन किया ।
इसके अलावा सतीश मिश्रा, सरद चंद्र शुक्ला, गिरीश तिवारी, दुष्यंत पाठक, लक्ष्मी तिवारी, सुरेंद्र दुबे प्राचार्य एसके द्विवेदी, संजय तिवारी, परमेश्वर पांडे ,कुलदीप पांडे, नरेंद्र कटारे, सतीश तिवारी, बलराम तिवारी, जगदंबा , डिंपल दीक्षित, संदीप तिवारी, गणेश पांडे, राम प्रकाश मिश्रा, अजीत मिश्रा, पुलकित शुक्ला, आदर्श तिवारी, यश तिवारी, शांतनु पाठक, शांतनु शर्मा, जन्मेजय पाठक, आदित्य पाठक ,पवन तिवारी,देवेंद्र दीक्षित ,जितेंद्र दीक्षित ,राजभान मिश्रा, आदि सभी विप्र बंधुओ ने कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाया।