डिन्डोरी आदिवासी बाहुल्य डिंडौरी क्षेत्र और ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य सेवाओं का अब भी कोई माई-बाप नहीं है। शासकीय विभागों का आपस में समन्वय भी इतना लचर कि उनके अधिकारी अत्यावश्यक सेवाओं का मतलब भी ठीक से नहीं समझ पाते हैं या समझकर भी लापरवाह बने रहते हैं। डिण्डौरी के बजाग जनपद पंचायत क्षेत्र के सरवाही प्राथमिक स्वास्थ्टा केन्द्र में ऐसा ही एक बेहद चिंताजनक मामला सामने आया है कि जब यहां लगभग 10 गांव के बीच इकलौता प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र इसलिए अंधेरे में पांच दिन डूबा रहा क्योंकि वहां मीटर ही नहीं लगा था। सीवी पोल से डारेक्ट बिजली जलाई जा रही थी। दुष्परिणाम यह कि यहां पदस्थ विकित्सकों को टार्च की रोशनी में प्रसव कराने पड़ें।
आदिवासी बाहुल्य डिंडौरी जिले में स्वास्थ्य सुविधाएं बद से बदतर होते जा रही
हैं. मोबाइल की रोशनी के सहारे गर्भवती महिला की डिलेवरी कराई गई है. दरअसल,
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरवाही में पिछले
पांच दिनों तक बिजली गुल रही. लिहाजा शाम होते ही अस्पताल में अंधेरा छाया रहता
है. आरोप है अज्ञात कारणों के चलते बिजली विभाग ने अस्पताल का कनेक्शन काट दिया
है. जिसका खामियाजा इलाके के गरीब आदिवासी मरीजों एवं गर्भवती महिलाओं को उठाना पड़
रहा है. हालाकि डॉक्टर समेत तमाम कर्मचारी घुप्प अंधेरा होने के बाद भी ड्यूटी पर
तैनात मिले. आसपास के करीब बीस गांव इस अस्पताल पर निर्भर हैं. इस सरकारी अस्पताल
में पांच दिनों तक बिजली गुल थी, लिहाजा रोशनी के
लिए वार्ड समेत अन्य कमरों में मोमबत्ती जलाई गई है.बिजली के विधिवत कनेक्शन लेने
के सम्बन्ध में जब बजाग बी एम् ओ दीपेन्द्र धुर्वे से फोन पर बात करने का प्रयास
किया गया तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया ।
इनका कहना है
अभी मैं छुट्टी पर हूं इसलिए मै इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दे सकता वापस आने पर ही जानकारी दे पाऊंगा
धर्मेन्द्र कुथे कनिष्ठ अभियंता गाड़ासरई
सन 2022 में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरवाही तथा 2023 में डॉ आवास में बिजली चोरी किए जाने संबंधी मामला विजलेंस टीम द्वारा दर्ज किया गया था, परंतु अभी तक उन्होंने बिजली का वैध कनेक्शन लिया है या नहीं इसके संबंध में मुझे जानकारी नहीं है।
सत्येंद्र चौहान, सहायक अभियंता ( विजिलेंस ) म. प्र. पू. वि. वि. कं. लि.
डिंडोरी
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरवाही में बिजली कनेक्शन लिया ही नहीं गया। यहाँ अवैध तरीके से बिजली का उपयोग कर रहे हैं। कुछ
दिन पहले विजलेंस की टीम ने छापा मारा, पंचनामा बनाया, विभाग को भी डिंडोरी जानकारी दी गई। कंपनी ने
बिजली बंद नहीं की थी आंधी तूफान की वजह से लाइट बंद हुई । रात दस बजे करीब बिजली
सप्लाई शुरू में दी करवा दी गई है।
राकेश बघेल कार्यपालन यंत्री
म.प्र .पू .क्षे .वि वि कं लि डिंडोरी