आई विटनेस न्यूज़ 24 10 मई शुक्रवार
रेवा कैंप का आयोजन 11 मई शनिवार के दिन जनपद पंचायत स्तर पर किया जाएगा उक्त कैंपो के नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत है। कैंप का आयोजन महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग और आयुष विभाग के द्वारा किया जाएगा। 11 मई को वार्ड नं. 8 नर्मदा मंदिर डेम घाट डिंडौरी, ग्राम पंचायत नारायणडीह रैयत डिंडौरी, वार्ड नं. 2 कृषि उपज मंडी शहपुरा, ग्राम पंचायत पोंडी शहपुरा, ग्राम पंचायत मनौरी जनपद पंचायत अमरपुर, ग्राम पंचायत सुनियामार जनपद पंचायत बजाग, ग्राम पंचायत ढाडपथरा जनपद पंचायत करंजिया, ग्राम पंचायत सिलढार जनपद पंचायत मेंहदवानी, ग्राम पंचायत सरई माल जनपद पंचायत समनापुर में आयोजित किए जाएंगे।