आई विटनेस न्यूज 24, मंगलवार 14 मई,कलेक्टर विकास मिश्रा ने आज ग्राम पंचायत हिनौता के ग्राम जोगीटिकिरया में वीरांगना समूह द्वारा प्रस्तावित दूध डेयरी उद्योग का निरीक्षण किया। डेयरी इकाई के तहत दुग्ध प्रसंस्करण इकाई भी बनायी जा रही है, इस कार्य को वीरांगना दुर्गावती समूह और अवन्ति स्वसहायता समूह के द्वारा पूरा किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माणाधीन कार्यों को समय सीमा के भीतर अच्छे से पूर्ण करें और 30 जून तक इकाई का कार्य प्रारम्भ करें। दुग्ध प्रसंस्करण इकाई के माध्यम से दुग्ध से बने तैयार उत्पाद बनाये जायँगे। निरीक्षण के दौरान सीईओ जनपद पंचायत डिंडोरी निखिलेश कटारे, वाटरशेड से स्टीफन इक्का सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।