जिले में मनाया गया विश्व तंबाकू निषेध दिवस - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

जिले में मनाया गया विश्व तंबाकू निषेध दिवस


आई विटनेस न्यूज 24.शुक्रवार 31 मई 2024

डिंडोरी  31 मई 2024 को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा जिले में तंबाकू के सेवन एवं नशीले पदार्थों से दूर रहने जन जागरण जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाकर जन-जन को नशे से दूर रहने की सलाह दी गई। सामाजिक न्याय एवं खेलकूद विभाग द्वारा संयुक्त कार्यक्रम करते हुए जन जन तक नशा छोड़ने वह उसके दुष्परिणामों से होने वाली हानि की जानकारी से अव कीगत कराते हुए आम जन से नशे छोड़ने की अपील की गई। इस अवसर पर श्री श्याम सिंगौर उपसंचालक सामाजिक न्याय, राहुल शर्मा समग्र संयोजक, निधि श्रीवास्तव, रुचि विनोदिया, आरती सौंधिया सहित समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

आज 31 मई  2024 को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर बच्चों को तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना है की थीम पर जिला चिकित्सालय डिंडौरी में जन जागरूकता रैली निकाली गई। स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रमेश मरावी द्वारा हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया गया। यह रैली का जिला चिकित्सालय से गांधी चौक जयस्तंभ डिंडौरी तक निकाली गई। तत्पश्चात जिला चिकित्सालय में कार्यशाला का अयोजन किया और सभी उपस्थित लोगों को शपथ दिलवाया गया, हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जन जागरूकता के लिए पंपलेट बांटे गए कोटपा एक्ट के बारे में सभी बताया गया। जिसमें मुख्य रूप से डॉ. अजय राज, जिला नोडल अधिकारी तंबाकू नियंत्रण डॉ. धर्मवीर मार्को जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ राजकुमार डोंगरे, डॉ रोहित शाहू, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रज्ञा, डॉ. दीक्षा डॉ. नेहा डेंटल, जिला समन्वयक आरबीएसके ओम प्रकाश उरैती, अस्पताल प्रबंधक योगेन्द्र उईके, श्री राजकुमार शाहू समस्त स्टॉफ उपस्थित रहे। प्रतिभागियों को नशे के दुष्प्रभाव को विस्तार से समझाया गया।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।