आई विटनेस न्यूज 24, सोमवार 13 मई,कलेक्टर विकास मिश्रा ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक आयोजित की। सर्वप्रथम रेडक्रॉस डे के दिन आयोजित स्वास्थ्य कैंप के सफल आयोजन के बारे में जानकारी ली। कलेक्टर मिश्रा ने संबंधित अधिकारियों को कहा कि स्वास्थ्य कैंपों का वास्तविक परिणाम कैंप में पंजीकृत लाभार्थियों को उचित रूप से फॉलोअप करने के बाद मिल सकेगा। इसलिए उक्त कैंप में आए सभी लोगों के स्वास्थ्य की मॉनिटरिंग करें।
कलेक्टर ने रेवा स्वास्थ्य कैंपों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कैंपों के दौरान चिन्हित कुपोषित बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सजगता से कार्य करें।
कलेक्टर मिश्रा ने गत सप्ताह आयोजित स्वास्थ्य कैंप, समर कैंप और मदर्स डे कार्यक्रम के सफल आयोजन के बारे में जानकारी ली।
कलेक्टर ने दिव्यांग सुगन्धि को सम्मानित किया। सुगन्धि ने हाल ही में 10वीं परीक्षा पास की हैं और वे पैर से लिखती हैं। साथ ही दिव्यांग संदीप झारिया की शिक्षिका सुश्री मेघा को स्टॉर ऑफ द मंथ से सम्मानित किया।
कलेक्टर ने समय सीमा बैठक के तहत पीएचई विभाग के कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने बजाग क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के संबंध में जानकारी ली। पेयजल आपूर्ति को निर्बाध रूप से पूरा करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण के दौरान क्षतिग्रस्त हुए पाइप लाइनों पर समन्वय बनाते हुए लोक निर्माण विभाग के साथ कार्य करें।
कलेक्टर ने न्यायालय में लंबित प्रकरणों को निपटाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि न्यायिक अवमानना की स्थिति में अधिकारी स्वयं जिम्मेदार होंगे।
कलेक्टर ने राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए सीमांकन, बटवारा आदि प्रचलित कार्यों की जानकारी ली। सीमांकन के मामले में अमरपुर तहसीलदार के द्वारा सर्वाधिक मामलों को हल किया गया। वहीं शहपुरा में गत सप्ताह सबसे कम सीमांकन कार्य किए गए। कलेक्टर मिश्रा ने निर्देशित किया कि राजस्व कार्यों के प्रचलित कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करें।
कलेक्टर ने पंचायत विभाग के कार्यों की समीक्षा की जिसके तहत उन्होंने निमार्णाधीन आवास, पेयजल आपूर्ति, आयुष्मान कार्ड, समग्र आईडी, ई केवाईसी आदि के संबंध में जानकारी ली। उन्होने कहा कि पूर्ण हो चुके आवासों की स्थिति को बताएं और शेष कार्यों को समय सीमा में पूरा करें। उन्होंने वृक्षारोपण के लिए निर्देशित करते हुए कहा कि वृक्षों की संख्या की तुलना में वृक्ष की स्थिरता पर जोर दें। वृक्षारोपण के लिए कलेक्टर श्री मिश्रा ने वन विभाग और कृषि विभाग से ऐसे पौधों की सूची जारी करने को कहा जिसमें दीर्घ आयु होने की संभावना हो।
कलेक्टर ने विद्युत विभाग से कार्यों की जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि खुले तारों की उचित रूप से निगरानी करें। बिजली की करंट से होने वाले नुकसान पर त्वरित कार्यवाही करें। बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए मॉनीटरिंग करें।
कलेक्टर ने नगर पालिका परिषद की सफाई कार्यों का जायजा लिया। सीएमओ शहपुरा के द्वारा यह बताया गया कि बारिश के मद्देनजर सफाई का कार्य किया जा रहा है। शहपुरा तालाब के जीर्णोद्धार का कार्य प्रगतिशील है जिसे समय पर पूरा कर लिया जाएगा। कलेक्टर श्री मिश्रा ने दोनो सीएमओ को क्षतिग्रस्त मकानों की जानकारी देने के लिए कहा। जिससे बारिश में कोई भी घटना न हो।
कलेक्टर ने अन्य विभागों की भी समीक्षा करते हुए गेंहू उपार्जन, फसलों की बुआई, सिंचाई व्यवस्था, पशुओं का टीकाकरण, समर कैंप आदि विषयों पर जानकारी ली। उन्होंने सीएम हेल्पलाइनों के लंबित मामलों पर सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले विभागों को त्वरित निपटान करने के निर्देश दिए। जिनमें जल संसाधन, राजस्व, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, श्रम विभाग, वन विभाग, महिला बाल विकास विभाग आदि को त्वरित निपटान करने के लिए कहा।
उक्त बैठक में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह, सीईओ जिला पंचायत सुश्री विमलेश सिंह, अपर कलेक्टर सुनील शुक्ला, संयुक्त कलेक्टर सुश्री भारती मेरावी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।