डिंडोरी जिले की चर्चित सक्सेस प्वाइंट इंस्टीट्यूट के संचालक अनिल पनेरिया को ओबीसी महासभा का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है अनिल पनेरिया पहले से ही समाजसेवी है साथ ही बर्मन समाज यादव समाज राठौर समाज लोहार समाज कलार समाज और साहू समाज सभी समाज के लोगों के लिए सहयोग की भावना से मिलजुल कर कार्य करते हैं और आगे भी लोगों का सहयोग बेहतर तरीके से कर सकें इसलिए उन्हें जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
गणेश पाण्डेय आई विटनेस
न्यूज़ 24 सोमवार 29 जनवरी 2024