गणेश पाण्डेय आई विटनेस
न्यूज़ 24 रविवार 28 जनवरी 2024
डिंडोरी जिला क्लेक्टर विकास मिश्रा
के निर्देशन में प्रत्येक रविवार को नर्मदा स्वच्छता सेवा मैया अभियान अंतर्गत नर्मदा के
घाटो की सफाई की जाती है। रविवार
को बस स्टैंड नर्मदा पुल के सपीप घाटो की सफाई की गई। क्लेक्टर विकास मिश्रा प्रातः 7 बजे
से मैया अभियान में उपस्थित रहकर स्वच्छता श्रम में भागीदारी की । मैया
अभियान के स्वमं सेवको ने डिंडोरी नगर
वासियो से अपील की है कि आगामी दिनो मे नर्मदा जयंती मनाई जाएगी अतः नर्मदा किनारे
भंडारा एवं प्रसाद वितरण के बाद फैले दोना पत्तल पन्नियों की जरूर सफाई कराए। हम सभी का सामूहिक
उत्तरदायित्व है नर्मदा नदी में साबुन एवं
डिटेरजेंट का इस्तेमाल न करे। नर्मदा जी
की सच्ची सेवा यही है कि हम नर्मदा जी की निर्मल धार को बनाए रखे । रविवार को मैया
अभियान में डॉ दीपेंद्र धुर्वे ,उत्कृष्ट
विद्यालय डिंडोरी शिक्षक जितेंद दीक्षित , ब्रजेश पटले, एकलव्य विद्यालय
डिंडोरी प्रचार्य मनोज गवले, शहीद खान,
नगर परिषद से सुरेंद्र बिहारी शुक्ला , इमरान, राहुल, महेंद्र ,संतोष मरावी ने नर्मदा नदी में डूबी
पन्नियों एवं घाट सफाई कर श्रम दान किया।