संदिग्ध परिस्थिति में महिला एसडीएम की मौत
मृतक एसडीएम की बड़ी बहन नीलिमा नापित ने लगाया पति मनीष शर्मा पर हत्या का आरोप
जाँच में जुटी शहपुरा पुलिस
आई विटनेस न्यूज 24 डिंडोरी, डिंडौरी जिले के शहपुरा में पदस्थ एसडीएम निशा नापित शर्मा की मौत रविवार को हुई। महिला एसडीएम की मौत संदिग्ध मौत लग रही है। जिसको लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा पहुंचे कलेक्टर विकास मिश्रा एवं एसपी अखिल पटेल ने संज्ञान लेते हुए शव का एफएसएल टीम की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाया गया। मृतक एसडीएम के परिजनों के बयान भी दर्ज किए गए। मृतका एसडीएम निशा नापित शर्मा की बड़ी बहन नीलिमा नापित ने निशा के पति मनीष शर्मा के ऊपर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है।
डिंडौरी के शहपुरा में पदस्थ एसडीएम निशा नपित रविवार को संदिग्ध परिस्थिति में शहपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलते ही कलेक्टर विकास मिश्रा और पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल शहपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।
वहीं शहपुरा के चिकित्सक डॉ. रत्नेश द्विवेदी ने बताया कि एसडीएम की मौत अस्पताल लाने के 3-4 घंटे पहले ही हो गई।
वहीं, मृतका एसडीएम निशा नापित की बड़ी बहन ने निशा नापित शर्मा के पति मनीष शर्मा के ऊपर शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना व हत्या करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
फिलहाल पुलिस ने एसडीएम बँगले को सील कर दिया है।
सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।
शहपुरा पुलिस सभी बिन्दुओं पर जाँच कर रही है। गोरतलब है बंगले पर ड्यूटी में तैनात कर्मी कहां थे यह भी चर्चा का विषय है। जिसपर जल्द ही कोई बड़ा खुलासा भी सामने आ सकता है।