डिन्डोरी कलेक्टर ने जल जीवन मिशन समीक्षा बैठक ली, कलेक्टर विकास मिश्रा की अध्यक्षता में आज शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में
जल जीवन मिशन के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिसमें कार्यपालन यंत्री लोक
स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, सहायक यंत्री, उपयंत्री उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर मिश्रा ने 5 फरवरी 2024 तक हस्तांतरित होने वाले नल जल योजनाओं
की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। ऐसे नल जल योजनाएं जहां की नल जल योजनाओं
के हस्तांतरण में समस्या आ रही है। उन ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायक का प्रशिक्षण आईएसए संस्था के माध्यम से कराने के
निर्देश दिये।
प्रधानमंत्री जनमन योजना में शामिल 346 बसाहट 89 हाट बाजार ग्राम, मेले, सी एस सी सेंटर में पेयजल की समुचित व्यवस्था
करने को कहा गया। साथ ही पेयजल परिवहन वाले ग्रामों में परिवहन के पूर्व पेयजल की
व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये। जहां परिवहन की विशेष आवश्यकता है, सर्वे कर ऐसे ग्राम पंचायत में आवंटित्त टैंकर से परिवहन कराने के निर्देश
दिये गये। कलेक्टर ने कहा कि समस्याग्रस्त ग्रामों में निजी नलकूप अधिग्रहित करने
हेतु ग्राम सभा में प्रस्ताव करने के निर्देश दिये हैं। कुओं और झिरिया के मरम्मत
कार्य हेतु जनपद पंचायत/ग्राम पंचायत से समन्वय स्थापित कर मरम्मत कराने एवं
क्लोरिनेशन करने के निर्देश दिए। साथ ही पेयजल को लेकर अनावश्यक चकाजाम करने के
लिए उकसाने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध दर्ज कराने के निर्देश
दिये हैं। हायर सेकण्डरी बोर्ड परीक्षा केंद्र एवं मतदान केन्द्रों में पेयजल की
समुचित व्यवस्था करने को कहा है। नल जल योजनाओं के प्लेटफार्म की गुणवत्ता का विशेष
ध्यान रखने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किए। जनप्रतिनिधियों से संवाद बनाकर
समस्या समाधान करने कहा गया है। शहपुरा नगर
पालिका में पेयजल व्यवस्था एवं निगरानी के लिये राजेश गौतम सहायक यंत्री उपखण्ड
शहपुरा एवं डिण्डौरी नगर पालिका के लिये प्रमोद उपाध्याय सहायक यंत्री समनापुर को
निर्देश दिए। स्टोर में आवश्यक सामग्री की जानकारी के लिये प्रभारी नियुक्त करने
कहा गया है, ताकि समय से सामग्री उपलब्ध हो सके। विद्युत
विभाग से समन्वय स्थापित करने के लिये प्रभारी नियुक्त करने के निर्देश दिये गए।
सी.एम. हेल्पलाईन की शिकायतों का निराकरण समय पर करने के निर्देश दिए।जिन ग्राम
पंचायतों के द्वारा जल कर की विधिवत बसूली की जा रही है, योजना का विधिवत सफल संचालन किया जा रहा है, सम्मानित करने के निर्देश
दिए। जल निगम मर्यादित को डिण्डौरी में कार्यालय स्थापित करने एवं ग्रामवासियों से
समन्वय स्थापित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। खातों में राशि का प्रदाय
सुनिश्चित किया जाए।