कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग एवं जिला
प्रशासन डिंडोरी के संयुक्त तत्वावधान में आज रविवार को मध्यप्रदेश राज्य मिलेट
मिशन योजना अंतर्गत विशाल मिलेट मेला 'आगाज' का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमति सुनीता सारस जी के द्वारा दीप
प्रज्ज्वलित कर प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम में जिला डिंडोरी के विभिन्न स्कूलों
के छात्र छात्राओं द्वारा चित्रकला, वाद विवाद प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी
प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक,
पारंपरिक नृत्य, कविता गायन, किया गया। मिलेट
मेला में विभिन्न विभागों के द्वारा प्रर्दशनी लगाई गई। बैगा किसान महिलाओं द्वारा
कोदो कुटकी उत्पादन कार्यों के अनुभवों को साझा किया गया। प्रतियोगिता में हिस्सा
लिए हुए प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं
तृतीय पुरस्कार प्रदाय किए गए। मिलेट मेला "आगाज" में विभिन्न विभागों
के द्वारा "प्रदर्शनी लगाई गई। जिसमें जिला प्रशासन द्वारा जिले की पहली आयुष
मंत्रालय लाईसेंस प्राप्त आयुर्वेदिक कंपनी जिष्णु अयुर्वेदा को आमंत्रित किया
गया। जहां कंपनी ने अपने 15 उत्पादों की विशाल श्रंखला का प्रदर्शन किया। कंपनी का
मूल सिद्धान्त प्रकृति से सौंदर्य है और इनके उत्पाद जड़ी बूटियों, फूलों और पत्तियों से बने होने के कारण पूरी
तरह प्राकृतिक और हानिरहित है, जो बालों और
त्वचा को प्राकृतिक तरीके से संवारते हैं। इसकी फाऊंडर सुश्री महिमा शर्मा ने अपनी
अंतर्राष्ट्रीय अधिवक्ता की नौकरी त्याग कर मोदी जी की "मेक इन इंडिया"
और "स्टार्ट अप इंडिया" को चुनकर इस कंपनी की शुरुआत की। आज सम्पूर्ण
भारत में इसके उत्पाद लोगों के जीवन को केमिकल की गुलामी से निजात दिला पुनः
आयुर्वेद की ओर लौटा रहे हैं।
इस कार्यक्रम में स्थानीय
जनप्रतिनिधियो के साथ कृषि उप संचालक सुश्री अभिलाषा चौरसिया सहित विभिन्न विभाग
के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।