नवागत अधीक्षण अभियंता के स्वागत के साथ बाह्य स्रोत कर्मचारियों ने लिया यू टर्न, उग्र आंदोलन और काम बंद करने का फैसला लिया वापस, - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

नवागत अधीक्षण अभियंता के स्वागत के साथ बाह्य स्रोत कर्मचारियों ने लिया यू टर्न, उग्र आंदोलन और काम बंद करने का फैसला लिया वापस,


               

गणेश पाण्डेय आई विटनेस न्यूज़ 24 मंगलवार 30 जनवरी

डिंडोरी जिला मुख्यालय में बिजली विभाग के बाह्य स्रोत कर्मचारियों ने 30 जनवरी को मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड डिंडोरी के  नवागत अधीक्षण अभियंता बी पी पटेल का स्वागत किया और स्वागत के साथ ही बाह्य स्रोत कर्मचारियों ने यू टर्न लेते हुए उग्र आंदोलन और काम बंद करने वाले फैसले को वापस ले लिया है। विगत 15 जनवरी को बाह्य स्रोत कर्मचारियों ने अधिक अधीक्षण अभियंता को लिखित में पत्र देकर अवैध रूप से की जा रही वेतन कटौती का विरोध करते हुए पत्र देने के दिनांक से 15 दिवस के भीतर वेतन से काटी गई राशि का भुगतान न होने पर काम बंद और उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी।

आज 30 जनवरी को दिए गए पत्र में कर्मचारियों ने बताया ओरिएंटल कंपनी द्वारा बाह्य स्रोत कर्मचारी के वेतन से जो अनावश्यक कटौती की गई थी उसकी राशि दिनांक 29 जनवरी को कर्मचारियों के खाते में जमा कर दी है शेष अन्य समस्याओं का निराकरण नियमानुसार जल्द ही कर दिया जाएगा।

जिसके कारण समस्त बाह्य स्रोत कर्मचारियों संघ  पूरे जिले में विद्युत आपूर्ति बाधित न हो इस वजह से पूर्व में किए गए अपने हड़ताल,उग्र आंदोलन के फैसले को वापस लेती है।चुकि विद्युत आपूर्ति अति आवश्यक सेवाओं में शामिल है इस कारण कर्मचारियों ने जनहित में फैसला लेते हुए उग्र आंदोलन हड़ताल एवं काम बंद करने की फैसले को वापस ले लिया है।