गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के बाद कलेक्टर विकास मिश्रा सहित जिले के अधिकारी और जनप्रतिनिधि अमरपुर जनपद पंचायत क्षेत्र के बैगा बाहुल्य ग्राम चंद्रागढ़ पहुंचे। ग्रामीणों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए शिविर लगाया गया। साथ ही शिविर में जिला पंचायत श्री अध्यक्ष रुद्रेश परस्ते, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती हीरा परस्ते, जनपद पंचायत अध्यक्ष हन्नू सिंह पट्टा, जनपद सदस्य श्रीमती मालती तिवारी ने हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया। जिसमें 20 उज्ज्वला योजना के तहत गैस किट और 10 बैगा आदिवासी हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किया गया है।
कलेक्टर 20 दिन पहले ही गांव के दौरे पर आए थे। उन्होंने गांव में 8 काम चालू करवाने के निर्देश दिए थे, जिसमें आगनवाड़ी भवन, लिफ्ट करके नल जल योजना, सहित कई कार्य प्रारम्भ कर दिए गए हैं।
सभी ने चंद्रागढ़ प्राथमिक शाला
में सामूहिक मध्याह्न भोजन किया। जिनमें जनप्रतिनिधियों के साथ कले हिक्टर श्री
विकास मिश्रा, पुलिस अधीक्षक अखिल
पटेल, जिला पंचायत सीईओ सुश्री
विमलेश सिंह, एसडीएम डिंडोरी राम
बाबू देवांगन, सीईओ जनपद पंचायत
रामजीवन वर्मा, सहायक आयुक्त
जनजाति कार्य विभाग डॉ. संतोष शुक्ला, सीएमएचओ रमेश मरावी, महिला एवं बाल
विकास अधिकारी श्याम सिंगोर, डॉ. समीक्षा सिंह
सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी और अभिमंन्यु सिंह, पप्पू नागेश्वर,प्रकाश मिश्रा ,गणेश पांडे आदि पत्रकारगण शामिल थे।