डिंडोरी मध्य प्रदेश आज देश में 75वीं गणतंत्र दिवस मनाया गया जिसमें अमरपुर ब्लॉक की किसलपुरी क्षेत्र में मॉडर्न इंग्लिश स्कूल किसलपुरी मे जिसमें नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ अपनी कला प्रस्तुति करते हुए सभी गणमान्य, एवं क्षेत्र के सभी सम्मानित नागरिक गणों का केंद्र बना इस नन्हे मुन्ने बच्चों का नृत्य और कला,को देखने के लिए क्षेत्र के सभी उत्साहित इस 75 में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में हुजूम उमड़ पड़ा सराहनीय कार्य को सफल बनाने में अतिथि गेस्ट नन्हे सिंह धुर्वे एवं समस्त स्कूल स्टाफ, पालकों का विशेष सहयोग रहा । ध्वजा रोहण के पश्चात प्रभात फेरी निकली गई स्वतंत्रता सेनानियों के जयकार से गुंजायमान करते हुए प्रभात फेरी पूर्ण की गई। तत्पश्चात सामूहिक न्रत्य, नाटक आदि नन्हे मुन्हे बच्चों द्वारा सभी ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम का नेत्रत्व संस्था प्रमुख श्रीमती रुचि पांडेय ,स्टाफ अतुल पाठक, संध्या परस्ते, उर्मिला परस्ते, अंशुल कुमार, दामिनी मंदे आदि सभी सम्मिलित रहे।
गणेश पाण्डेय आई विटनेस न्यूज 24 शुक्रवार 26 जनवरी