जिला एवं सत्र न्यायालय एवं कुटुम्ब न्यायालय में हर्शोल्लास से मनाया गया 75 वाँ गणतंत्र दिवस , किया गया ध्वजारोहण - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

जिला एवं सत्र न्यायालय एवं कुटुम्ब न्यायालय में हर्शोल्लास से मनाया गया 75 वाँ गणतंत्र दिवस , किया गया ध्वजारोहण


गणेश पाण्डेय आई विटनेस न्यूज़ 24
 
शनिवार 27 जनवरी 2024

डिंडोरी, जिला एवं सत्र न्यायालय में प्रधान जिला न्यायाधीश नीना आशापुरे एवं कुटुम्ब न्यायालय परिसर डिण्डौरी में प्रथम जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान द्वारा 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर ध्वजारोहण कार्यकम सम्पन्न किया गया। उक्त अवसर पर अपर सत्र न्यायाधीश कमलेश सोनी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव उत्तम डार्वी, मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट सुनील अहिरवार, प्रिसिंपल मजिस्ट्रेट किशोर न्याय बोर्ड / व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड श्रीमती रिजवाना कौसर, व्यवहार न्यायाधीश सोनाली शर्मा, व्यवहार न्यायाधीश मोहसिना खान, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुनील भवेदी, यू.के. पटैरिया, प्रवेश कनौजे, इन्दीवर कटारे, सतेन्द्र यादव, सुरेन्द्र सिंह ठाकुर, सुदील बरमैया, के.के. सोनी, अभिनव कटारे, जिला अभियोजन अधिकारी मनोज वर्मा एवं लक्ष्मीनारायण साहू, शासकीय अभिभाषकगण शिवकुमार तिवारी, आर.कु. दुबे, प्रशासनिक अधिकारी आर.एस. साकेत, उप प्रशासनिक अधिकारी सुनील चौरसिया एवं रामसलोने पाठक, जिला न्यायिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भीम प्रकाश रामटेके सहित बड़ी संख्या में अधिवक्तागण एवं समस्त न्यायिक कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

उक्त अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में मूल कर्त्तव्य जागरूकता सप्ताह का शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें प्रधान जिला न्यायाधीश नीना आशापुरे ने उपस्थितजनों को संविधान में निहित मूल अधिकारों की जानकारी दी। प्रथम जिला न्यायाधीश हिदायत उल्ला खान ने उक्त अवसर पर उपस्थितजनों को आपसी प्रेम व सोहार्द से देश की एकता व अखण्डता को कायम रखने का आहवान् करते हुए ओजस्वी कविता एवं लोक गीत की सुन्दर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का सफल संचालन विजय विश्वकर्मा एवं आभार प्रदर्शन न्यायिक कर्मचारी संघ के अध्यक्ष भीम प्रकाश रामटेके द्वारा किया गया है।