नए गांव रैयत में मनाया गया 75 वां गणतंत्र दिवस नन्हे मुन्ने बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

नए गांव रैयत में मनाया गया 75 वां गणतंत्र दिवस नन्हे मुन्ने बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति


गोरे हनुमंत की रिपोर्ट आई विटनेस न्यूज़ 24 शुक्रवार 26 जनवरी 2024

डिंडोरी मध्य प्रदेश आज देश में 75वीं गणतंत्र दिवस मनाया गया जिसमें डिंडोरी ब्लॉक की टिकरा क्षेत्र में सभी स्कूलों में  प्रोग्राम रखा गया जिसमें सभी जगह का कवरेज करने के बाद एकीकृत माध्यमिक शाला नए गांव रैयत अपने नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ अपनी कला प्रस्तुति करते हुए सभी गणमान्य, एवं क्षेत्र के सभी सम्मानित नागरिक गणों का केंद्र बना इस नन्हे मुन्ने बच्चों का नृत्य और कला,को देखने के लिए क्षेत्र के सभी उत्साहित इस 75 में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में हुजूम उमड़ पड़ा सराहनीय कार्य को सफल बनाने में अतिथि गेस्ट बृजेश बासपे एवं एकीकृत माध्यमिक शाला नए गांव रैयत के समस्त स्कूल स्टाफ का विशेष सहयोग रहा जिसमें प्रथम स्थान कान्हा का नृत्य करते हुए शिवांशु हनुमंत एवं राधा का नृत्य करते हुए कुमारी अंजली हनुमंत का मनमोहक दृश्य आकर्षण का केंद्र बना एवं बृजेश बासपे द्वारा जो भारत-पाकिस्तान का युद्ध का एक झांकी  प्रस्तुत किया गया वह आज  टिकरा क्षेत्र के सभी स्कूलों में कार्यक्रम को प्रदर्शित करते हुए प्रथम स्थान हासिल करने का सम्मान प्राप्त किया है