सावरकर सरस्वती शिशु मंदिर उच्च.माध्यमिक विद्यालय गाड़ासरई में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75 वां गणतंत्र दिवस - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

सावरकर सरस्वती शिशु मंदिर उच्च.माध्यमिक विद्यालय गाड़ासरई में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75 वां गणतंत्र दिवस


गणेश पाण्डेय आई विटनेस न्यूज़ 24 शुक्रवार 26 जनवरी 2024

डिन्डोरी कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 7:45 बजे  विद्यालय संचालन समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार साहू जी के द्वारा मां सरस्वती की पूजन ध्वज पूजन एवं ध्वजारोहण के साथ प्रारंभ हुआ , इस अवसर पर विद्यालय संचालन समिति के कोषाध्यक्ष राजेंद्र सिसोदिया , व्यवस्थापक राजीव साहू, पूर्व व्यवस्थापक मोहन सोनी, समिति सदस्य वीरेंद्र साहू एवं ग्राम की वरिष्ठ नागरिक  चौरसिया जी, संस्था प्रधान मनोज पुरी गोस्वामी एवं सावरकर शिक्षा परिषद के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे | तत्पश्चात विद्यालय के भैया /बहनों के द्वारा प्रभात फेरी निकल गई जो विद्यालय से चलकर बस स्टैंड होते हुए ग्राम पंचायत में ध्वाजारोहण उपरांत विद्यालय आये|


इसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम की श्रृंखला प्रारंभ हुई सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राजेंद्र सिसोदिया, मुख्य अतिथि के.एस. सूर्याम सेवानिवृत प्राचार्य डाइट मंडला, विद्यालय के अध्यक्ष कृष्ण कुमार साहू व्यवस्था का व्यवस्थापक राजीव साहू ,पूर्व व्यवस्थापक मोहन सोनी परिषद मनोनीत सदस्य ए. आर . मरावी, प्राचार्य गोस्वामी, गोविन्द साहू, विजय साहू, नरेश साहू के द्वारा मां भारती के छायाचित्र पर पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्वलित कर की गई | विद्यालय के भैया/ बहनो के द्वारा सरस्वती वंदना , के पश्चात अतिथियों के स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया| तत्पश्चात विद्यालय में अध्ययन कर रहे भैया बहनों के द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया गया जिसमें राजस्थान की कालबेलिया नृत्य , छत्तीसगढ़ की सरगुजिया करमा , योग प्रदर्शन , शारीरिक प्रदर्शन , कथक नृत्य, वीर बालक फतेह सिंह एवं जोरावर सिंह के बलिदान पर प्रहसन,  पर्यावरण संरक्षण पर अभिनय, भाषण तथा अंत में छत्तीसगढ़ी जस गीत आकर्षण का केंद्र रहा |  भैया बहिनों के  कला की प्रशंसा करते हुए उपस्थित महानुभावों के द्वारा  नगद राशि से पुरस्कृत किया गया| इस अवसर पर विद्यालय में अध्यनरत समस्त भैया बहन अभिभावक वृंद,  आचार्य परिवार, सावरकर सरस्वती शिक्षा परिषद के पदाधिकारी तथा पूर्व छात्रगण उपस्थित रहे | इस कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में सभी आचार्य/दीदीयों, छात्र संसद , कन्या भारती, शिशु भारती के पदाधिकारियों का विशेष सहयोग रहा|