डिन्डोरी कलेक्टर विकास मिश्रा ने आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में खरीफ उपार्जन 2023-24 की समीक्षा बैठक ली। जिसमें सहायक आयुक्त सहकारिता, नोडल अधिकारी जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम सर्वेयर्स सुपरवाइजर , सभी JSO तथा संबंधित समितिययों के प्रबंधक और प्रभारी उपस्थित रहे।
बैठक में कलेक्टर ने 20256 कृषकों से उपार्जित धान 733801 मात्रा क्विंटल के विरुद्ध परिवहन मात्रा 620150
क्विंटल की जानकारी ली। समीक्षा दौरान पाया गया
कि परिवहन मात्रा का कुल 85 प्रतिशत है। इस
संबंध में जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम को निर्देशित किया है कि 31 जनवरी के पूर्व परिवहन का कार्य शत प्रतिशत
सुनिश्चित कर लिया जाए। उक्त कार्य को पूर्ण करने के लिए आवश्यक है कि परिवहनकर्ता
द्वारा अधिक से अधिक ट्रक वाहन सर्वाधिक परिवहन हेतु शेष समितियां को लक्षित कर उन
समितियों पर भेजे जाएं, ताकि परिवहन
सुनिश्चित हो सके बैठक में सहायक आयुक्त सहकारिता तथा नोडल अधिकारी CCB को निर्देशित किया गया कि समिति स्तर पर परिवहन
कार्य हेतु अधिक से अधिक मजदूरों की व्यवस्था की जाए। यह कार्य संस्था स्तर पर
सुनिश्चित कर लिया जाए। समीक्षा में यह भी पाया गया है कि परिवहन की गई मात्रा के
विरुद्ध आज दिनांक तक 581777 क्विंटल के
स्वीकृति पत्रक जारी किए गए है जिसका प्रतिशत 80 है। स्वीकृति पत्रक में विलम्ब होने से अब तक विक्रेता
किसानो के विरुद्ध 66 प्रतिशत किसानो
को ही भुगतान हो सका है। इस कार्य में गति लाई जाए और अतिशीघ्र कृषकों के खातों
में राशि का प्रदाय सुनिश्चित किया जाए।