28 जनवरी रविवार को अतिथि शिक्षक संघ की जिला स्तरीय बैठक आहूत - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

28 जनवरी रविवार को अतिथि शिक्षक संघ की जिला स्तरीय बैठक आहूत


गणेश पाण्डेय आई विटनेस न्यूज़ 24 शुक्रवार 26 जनवरी 2024

डिंडोरी 26 जनवरी अतिथि शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष इमरान मलिक ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी देते हुए बताया कि 28 जनवरी रविवार को दोपहर 1:00 बजे से उत्कृष्ट विद्यालय के मैदान में जिला स्तरीय शिक्षक संघ की बैठक आहूत  की गई है इमरान मलिक ने विज्ञप्ति में आगे बताया की अतिथि शिक्षक संघ की आगामी रणनीति एवं कार्यक्रम के निर्धारण के लिए बैठक में विचार विमर्श कर अतिथि शिक्षक संघ के स्वर को और अधिक सशक्त बनाने की कार्य योजना पर विमर्श किया जाएगा और लंबे समय से अतिथि शिक्षकों को नियमित किए जाने की मांग के आंदोलन/प्रयास को और अधिक प्रभावपूर्ण बनाने के लिए रणनीति बनाई जाएगी इमरान मलिक ने कहा अतिथि शिक्षक पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ देश का भविष्य तैयार करने में अपनी पूरी ऊर्जा लगा रहे हैं और अपने दायित्वों का वर्षों से सफलतापूर्वक ईमानदारी से निर्वहन कर रहे हैं किंतु शासन के द्वारा अतिथि शिक्षकों के प्रति गंभीरता का अभाव निरंतर बना हुआ है, शासन की उदासीनता के चलते अतिथि शिक्षकों का भविष्य  भी निश्चित दिखाई नहीं पड़ रहा, जो की बेहद चिंताजनक है अतिथि शिक्षकों की इन सभी मांगों समस्याओं की पूर्ति के लिए एक वृहद आंदोलन नितांत आवश्यक हो गया है इसी तारीख में तारतम्य में सभी अतिथि शिक्षकों को बैठक में शामिल होकर अपना मूल्यवान योगदान देने और अतिथि शिक्षक संघ की लड़ाई को ताकत देने की अपील की जाती है सामूहिक नेतृत्व से ही अतिथि शिक्षक संघ की समस्याओं का निराकरण होगा और शासन को अतिथि शिक्षकों का नियमितिकरण करना पड़ेगा इमरान मलिक ने जिले के समस्त अतिथि शिक्षकों से बैठक में शामिल होने की अपील की है।