डिंडौरी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत पोड़ी माल में सीसी रोड निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसमें ग्रामीणों ने खोली पोल ग्रामीणों को कहना है कि 10 लाख का सीसी रोड निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसमें उपसरपंच पति ने खुद ठेकेदार बनकर सीसी रोड़ निर्माण कार्य कर रहा है और ग्रामीणों का कहना है कि सीसी रोड में जो गिट्टी लगाया जा रहा है मिट्टी युक्त गिट्टी का उपयोग किया जा रहा है ग्रामीणों का कहना है की सीसी रोड में रेत गिट्टी सीमेंट के जगह पर आधे से जादा डस्ट का उपयोग किया जा रहा है जिसमें ना खुश होकर ग्रामीण के द्वारा लगाया गया सीएम हेल्पलाइन पर उपसरपंच पति और सचिव के द्वारा जो ग्रामीण ने सीएम हेल्पलाइन लगाया था उनके घर में ना रहने पर बच्चों से मोबाइल मंगा कर सीएम हेल्पलाइन कटवाया गया देखा जाए तो पौंडी मॉल में उपसरपंच पति ने दबंगई करके सीसी रोड निर्माण कार्य को गुणवत्ता को दरकिनार रखते हुए गुणवत्ताहीन सीसी रोड निर्माण कराया जा रहा है ग्रामीण क्षेत्रों में विकास से जुडे निर्माण कायों में जिम्मेदारो द्वारा भ्रष्टाचार किया जाना अब कोई नई बात नहीं रह गई। ताजा मामला ग्राम पचायत पौंडी मॉल का है जहा पर प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के नाम पर आई हुई राशि से बनने वाली सीसी सडक मे जिम्मेदारों द्वारा खुलकर भ्रष्टाचार का खेल खेलते हुए तमाम मापदण्डो को दरकिनार कर गुणवत्ताहीन सीसी सड़क बनवाई जा रही है।
मिली जानकारी अनुसार
डिंडौरी जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत पोंडी मॉल में सीसी रोड़ गुणवत्ता को
दरकिनार कर बनाई जा रही है
आर्दश ग्राम योजना के तहत करीब दस लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ था जिसे तय मापदण्ड के तहत 200 मीटर लम्बी बनना था जिसमे न ही अच्छे से बेस डाला गया और ना गुणवत्ता पूर्वक मैटेरियल डाला जा रहा है एमबी चढ़ाने में बरती मनमानी उपरोक्त सड़क निर्माण कार्य में उपयंत्री द्वारा खुलकर मनमानी की गई है।
आपके माध्यम से जानकारी लगी है कि सीसी सड़क में
गुणवत्ता को दरकिनार कर कार्य जा रहा है जिसकी जांच कराई जाएगी और गलत पाई गई तो
कार्यवाही की जाएगी
प्रभारी सीईओ
काशीस नायक