कलेक्टर विकास मिश्रा आज शनिवार को जनपद पंचायत डिंडोरी के ग्राम पंचायत पलकी में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने अवगत कराया कि उन्हें रोजगार उपलब्ध नहीं कराया गया है। कलेक्टर ने सीईओ जनपद पंचायत डिंडोरी निखिलेश कटारे को पंचनामा तैयार करा, ग्रामीणों के आवेदन और जॉब कार्ड की जांच करने के निर्देश दिए।अधिकारियों ने तत्काल पंचनामा तैयार किया गया। जनपद सीईओ निखिल कटारे ने बताया कि ग्रामीणों के जॉब कार्ड का परीक्षण करवाया जा रहा है। यदि ग्रामीणों को रोजगार नहीं मिला है तो मनरेगा एक्ट के प्रावधान के तहत संबंधित से बेरोजगारी भत्ता दिलवाया जायेगा।