डिन्डौरी आज दिनांक 06.12.2023 को एकीकृत बालक माध्यमिक शाला किसलपुरी में संजीव कुमार सिन्हा पुलिस अधीक्षक डिंडौरी का आगमन हुआ। आपने छात्र/छात्राओं से अपने जीवन में लक्ष्य का निर्धारण कर कठिन परिश्रम , अनुशासन एवं गुरु जनों का मार्गदर्शन लेकर जीवन को सफल बनाने के लिए प्रेरित किये । छात्र/छात्राओं ने एस.पी.साहब को अपने बीच में पाकर अत्यंत उत्साह एवं प्रसन्नता के साथ उनसे वार्तालाप किया पुलिस अधीक्षक ने विद्यालय प्रबंधन एवं परिवेश की प्रशंसा की ।उनके साथ में सुश्री मनोरमा बघेल ( आर .आई. ), गिरवर सिंह उईके ( टी.आई. ) , सुश्री प्रशंसा टांडिया ( महिला थाना प्रभारी ) एवं ओम सिंह ठाकुर ( A .S.I.) आदि ने भी बच्चों को मार्गदर्शन दिया । शाला परिवार की ओर से प्रधानाध्यापक भीखम लाल साहू जी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
राजेस ठाकुर की
रिपोर्ट आई विटनेस न्यूज़ 24 बुधवार 6 दिसंबर