मानिकपुर में धान खरीदी की हुई शुरुआत, जिला डिंडोरी / शहपुरा विकासखंड अंतर्गत
मानिकपुर गांव के धान उपार्जन केंद्र में विधिविधान के साथ कांटा की पूजा पाठ कर
किसानों से धान खरीदी का कार्य प्रारंभ किया गया। अब धान उपार्जन केंद्र मानिकपुर
में किसानों से धान खरीदी शुरू कर दी गई है धान खरीदी शुरू होते ही किसानों ने
खुशी जाहिर की अब उन्हें उनकी मेहनत का उचित फल मिल सकेगा अब मानिकपुर सहित आसपास
के ग्रामीण क्षेत्र के किसान आराम से उपार्जन केंद्र में अपनी धान बेचने का काम कर
सकेंगे उपार्जन केंद्र में धान की समर्थन मूल्य 2183 रूपये प्रति क्विंटल की दर से
खरीदी की जा रही है जहां किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली अथवा उचित माध्यमों से अपनी धान
लाकर बेचने का काम कर रहे हैं। किसानों को उपार्जित फसल का भुगतान आधार लिंक बैंक
खाते में जी.आई.टी के माध्यम से किया जाएगा स्लॉट बुकिंग करते समय किसानों को
पोर्टल पर आधार लिंक बैंक खाता क्रमांक एवं बैंक का नाम प्रदर्शित किया जाएगा
किसान को अपनी बैंक की पासबुक से खाते का मिलान कर स्वयं पोर्टल पर सत्यापन करना
होगा,उसके बाद ही स्लॉट बुकिंग
की जा सकती है।
राजेश ठाकुर की
रिपोर्ट आई विटनेस न्यूज़ 24 शनिवार 9 दिसंबर