मिट्टी नही बचाओगे तो अनाज कहां से पाओगे" इसी आधार पर विश्व मृदा दिवस के उपलक्ष्य में ग्राम रयपुरा में गत दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कृषि विभाग, मृदा परीक्षण प्रयोगशाला के अधिकारी ग्रामीण कृषक, एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मृदा में उपस्थित मुख्य पोषक तत्वों के महत्व के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। खेत से मृदा नमूना एकत्रित करने की विधि के बारे में विस्तार से बताकर जीवंत प्रदर्शन कर दिखाया गया। चूंकि मृदा की उपजाऊ क्षमता एवं उर्वरा शक्ति बढ़ाने हेतु संतुलित उर्वरकों का प्रयोग करना आवश्यक है, इसी तारतम्य में सभी कृषकों द्वारा "स्वस्थ धरा खेत हरा" की शपथ भी ली गई। जिले के कृषि विज्ञान केंद्र में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कृषकों एवं विद्यार्थियों की भागीदारी रही।
गणेश पाण्डेय आई
विटनेस न्यूज़ 24 बुधवार 6 दिसंबर