कलेक्टर विकास मिश्रा के निर्देशन में संतोष शुक्ला सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग ने शैक्षिणिक गुणवत्ता , निर्धारित मीनू अनुसार भोजन तथा साफ सफाई अनुशासन इत्यादि व्यवस्थाओं में आवश्यकता अनुसार सुधार करने, सभी छात्रावास /आश्रम शाला के अधीक्षक छात्रावास में आवश्यक रूप से निवास करने की अंतिम चेतावनी दी गई, सभी अधीक्षकों से अपने पद पर स्वेच्छा से कार्य करने की सहमती लेते हुए पूर्ण निष्ठा से कार्य करने के निर्देश दिए गए। ठंडी को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में कम्बल चादर ,रजाई ,गर्म कपड़े की व्यवस्थाएं अनिवार्य रूप से करने की हिदायत दी । जानकारी में बताया गया कि अधीक्षकों की बैठक विकास खंडवार समीक्षा कर जिले के सभी अधीक्षकों को आवश्यक निर्देश देकर शिक्षा गुणवत्ता में सुधार किया जाएगा।