कलेक्टर विकास मिश्रा ने आज प्रातः भ्रमण के दौरान बरगांव जनपद पंचायत शहपुरा में स्कूल भवन निर्माण का निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल भवन को गुणवत्तापूर्वक निर्माण करने के निर्देश दिए है। साथ ही संबंधित अधिकारियों को भवन निर्माण कार्य की लगातार मॉनीटरिंग करने को कहा है। जिससे स्कूल भवन में किसी भी प्रकार की खराबी या कमी न रहे और समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। जवाहर नवोदय विद्यालय धमनगांव में स्वास्थ्य शिविर का जायजा लिया कलेक्टर मिश्रा भ्रमण के दौरान जवाहर नवोदय विद्यालय धमनगांव में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में भी पहुंचे।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अमला को सभी विद्यार्थियों के स्वास्थ्य परीक्षण कर समुचित उपचार करने के निर्देश दिए। विद्यार्थियों से उनके अध्यापन के बारे में चर्चा की, उन्होंने बोर्ड कक्षाओं जैसे 10 और 12वीं के छात्र-छात्राओं को नियमित अध्ययन करने को कहा। अध्ययन के साथ साथ लिखावट कर अभ्यास करने के लिए भी विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया। जिससे सभी विद्यार्थी परीक्षा में अच्छे अंको से उत्तीर्ण हो सकें।