जोगी टिकरिया गांव में नर्मदा किनारे बने सामुदायिक भवन में रविवार को मध्य प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन की तरफ़ से महिलाओ के वित्तीय साक्षरता के लिए ई पाठशाला लगाई गई। ई पाठशाला में कलेक्टर विकास मिश्रा ,जिला पंचायत सी ई ओ विमलेश सिंह,अग्रणी बैंक से रवि शंकर ने दीदियों को बैंक में खाता संचालन की जानकारी दी।
कलेक्टर बोले पुरुषों पर निर्भर न रहे महिलाएं, खुद आगे आए:-
ई पाठशाला में कलेक्टर विकास मिश्रा ने गांव की दीदियों को संबोधित करते हुए कहा कि जमाना बदल रहा है।आप अपनी ताकत को समझो ,पिता ,पति पुत्र पर निर्भर न रहो।जब आप खेत में,घर में काम कर सकती हो तो आप लोग कुछ भी कर सकती है।सरकार महिलाओ के आर्थिक उत्थान के लिए योजनाएं संचालित कर रही है। गो पालन,बच्चो के गणवेश सिलाई,मशालो उत्पादन की छोटी छोटी यूनिट लगाएंगे आप उत्पादन करिए सरकार खरीदेंगी और संस्थानों में उपलब्ध करवाएगी।जिससे आपको आर्थिक लाभ होगा।समाज ,घर में इज्जत मिलेगी।इसलिए साक्षरता के साथ साथ इस डिजिटल युग में बैंक संचालन की जानकारी होना चाहिए।
किसी को अपने खाते और यू पी आई से संबंधित जानकारी न दें:-
दीदियों की ई पाठशाला को संबोधित करते हुए अग्रणी बैंक से रवि शंकर ने बताया कि बैंक में खाता खोलने में किसी प्रकार का पैसा नही लिया जाता है।किस तरह का खाता खोलना है वो आपको तय करना है।बैंक प्रबंधन का आपका सुविधाएं उपलब्ध करवाना है।किसी भी प्रकार का फ्राड काल आपके मोबाइल में आता है बैंक से संबंधित या फिर यू पी आई से संबंधित जानकारी मांगे तो बिलकुल नहीं देना है।नही तो आपके साथ फ्राड हो सकता है।आपके बैंक खाते से पैसे जा सकते है।
सोनम मरावी को जिला प्रशासन ने बनाया ब्रांड एंबेसडर, अब सप्ताह में खुलेगी पाठशाला :-
जिला पंचायत सी ई ओ विमलेश सिंह ने बताया कि शहपुरा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत बस्तरा की सरपंच सोनम मरावी को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है क्योंकि वह जिले की पहली शिक्षित महिला सरपंच है।सोनम मरावी मूलत बैतूल जिले की रहने वाली है शादी से पहले वो खजुराहो एयरपोर्ट में नौकरी करती थी।शादी के बाद बस्तरा अपने ससुराल आ गई और नोकरी के बजाय समाज सेवा का रास्ता चुना।दीदियों की पाठशाला हर सप्ताह चलेगी इसके लिए गांव की एक दीदी को ट्रेनिंग दी जाएगी।जोगी टिकरिया गांव में छवि धुर्वे दीदियों की क्लास लगाएगी।