भारतीय जनता पार्टी मंडल अमरपुर के किसलपुरी अमरपुर मे निर्वाचित विधायक कद्दावर नेता ओमप्रकाश धुर्वे का जगह जगह हुआ भव्य स्वागत - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

भारतीय जनता पार्टी मंडल अमरपुर के किसलपुरी अमरपुर मे निर्वाचित विधायक कद्दावर नेता ओमप्रकाश धुर्वे का जगह जगह हुआ भव्य स्वागत

राजेश ठाकुर की रिपोर्ट
आई विटनेस न्यज 24,बुधवार 6 दिसंबर,शहपुरा विधानसभा के कद्दावर लांडले विधायक का हुआ अमरपुर मंडल के किसलपुरी अमरपुर में भव्य स्वागत अपने लाडले नेता के इतंजार मे हजारो की संख्या मे लाडली वहना एवं भाइयो ने गाजा वाजा डीजे के धुन में थिरकते नजर आये लोग आतिशवाजी वाजे गाजे के साथ रैली निकली विधायक  का जहा किसलपुरी में महामाला से स्वागत हुआ मिठाईया वटी वही अमरपुर में बाजार चौराहे पर लड्डुओ से तौला गया लाडले नेता ओमप्रकाश घुर्वे को जनता में गजव का उत्साह देखने को मिला ओम प्रकाश धुर्वे दो बार मंत्री रहे है कई विधायक पूरे जिले की जनता की निगाह है कि उन्हें इस वार अच्छे से अच्छा मंत्रालय मिलेगा और जिले का विकाश होगा बाजार चर्चा का विषय रहा कि इनके मंत्री रहते जिले का अच्छा विकाश हुआ था धुर्वे अनुभवी और कद्दावर नेता है लोग उन्हें मंत्री के रुप मे देखते है सलैया सक्का कमरासोढा परसेल नादां मे पूरे गांव के लोगो ने मुख्यमार्ग पर आकर विधायक  के आरती उतारे स्वागत किया सक्का के देवी स्थान तक रैली निकाली गई

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।