आई विटनेस न्यज 24,बुधवार 6 दिसंबर,शहपुरा विधानसभा के कद्दावर लांडले विधायक का हुआ अमरपुर मंडल के किसलपुरी अमरपुर में भव्य स्वागत अपने लाडले नेता के इतंजार मे हजारो की संख्या मे लाडली वहना एवं भाइयो ने गाजा वाजा डीजे के धुन में थिरकते नजर आये लोग आतिशवाजी वाजे गाजे के साथ रैली निकली विधायक का जहा किसलपुरी में महामाला से स्वागत हुआ मिठाईया वटी वही अमरपुर में बाजार चौराहे पर लड्डुओ से तौला गया लाडले नेता ओमप्रकाश घुर्वे को जनता में गजव का उत्साह देखने को मिला ओम प्रकाश धुर्वे दो बार मंत्री रहे है कई विधायक पूरे जिले की जनता की निगाह है कि उन्हें इस वार अच्छे से अच्छा मंत्रालय मिलेगा और जिले का विकाश होगा बाजार चर्चा का विषय रहा कि इनके मंत्री रहते जिले का अच्छा विकाश हुआ था धुर्वे अनुभवी और कद्दावर नेता है लोग उन्हें मंत्री के रुप मे देखते है सलैया सक्का कमरासोढा परसेल नादां मे पूरे गांव के लोगो ने मुख्यमार्ग पर आकर विधायक के आरती उतारे स्वागत किया सक्का के देवी स्थान तक रैली निकाली गई
Home
Unlabelled
भारतीय जनता पार्टी मंडल अमरपुर के किसलपुरी अमरपुर मे निर्वाचित विधायक कद्दावर नेता ओमप्रकाश धुर्वे का जगह जगह हुआ भव्य स्वागत
भारतीय जनता पार्टी मंडल अमरपुर के किसलपुरी अमरपुर मे निर्वाचित विधायक कद्दावर नेता ओमप्रकाश धुर्वे का जगह जगह हुआ भव्य स्वागत
Share This
About Editor In Chief