कलेक्टर विकास मिश्रा आज प्रातः भ्रमण के दौरान बैगा बाहुल्य ग्राम चंद्रागढ़ पहुंचे। जहां उन्होंने ग्रामीणों से पेयजल आपूर्ति, विद्युत आपूर्ति, राशन वितरण और अन्य सुविधाओं के बारे में चर्चा की और उन्हें आज उनके ग्राम में लगने वाले शिविर के बारे में अवगत कराया। जिसमें जिला प्रशासन के निर्देशन में दोपहर 1 बजे से पशु चिकित्सा सेवाओं से संबंधित शिविर का आयोजन कर हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। इसी प्रकार से दोपहर 3 बजे से स्वास्थ्य शिविर लगाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उचित उपचार किया जायेगा। गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को चिन्हित कर उनका उपचार कराया जायेगा। जिसमें ग्राम चंद्रागढ़ के आसपास के सभी ग्रामीणों को भी स्वास्थ्य लाभ मिलेगा। इसके अलावा अन्य शासकीय योजनाओं से भी हितग्राहियों को लाभांवित किया जायेगा।
गणेश पाण्डेय आई
विटनेस न्यूज़ 24 मंगलवार 5 दिसंबर