गोरे हनुमंत की
रिपोर्ट आई विटनेस न्यूज़ 24 रविवार 10
दिसंबर
डिंडोरी जिला मुख्यालय से लगे ग्रामीण क्षेत्र तक पहुंचने वाली गाड़ियां लगातार ओवरलोड कर परिवहन कर रहे हैं। खासकर नर्मदा पुलपार नेवसा मुडकी जाने वाली हमेशा ही ओवर लोड की कहानी कहती हैं। अफसोस इस प्रकार के मामले लगातार प्रकाश में आने के बाबजूद भी कोई कार्यवाही न होना समझ से परे है नर्मदा पुल पार वाली सड़कों पर मुडकी से लेकर नेवसा तक लगातार ओवरलोड वाली गाड़ियां खुलेआम दौड़ती हुई नजर आती है। वाहन चालक से लेकर वाहन मालिक तक बेख़ौफ़ ओवरलोड गाड़ियां दौड़ाते हैं और जानकारी चाहने पर गोल-गोल जवाब देते हैं।
इससे पहले भी इस प्रकार की खबरों को
प्रकाश में लाया गया है लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। ऐसी स्थिति में यदि कोई
दुर्घटना होती है जान माल की कोई हानि होती है तो इसका जवाब देह कोई नहीं है। ना
वाहन चालक न वाहन मलिक और ना ही प्रशासन पुलिस की आंखों के सामने ओवरलोड गाड़ियों
का खेल चल रहा है। आखिर किस कारण इन वाहनों पर कार्यवाही नहीं हो पा रही यह बड़ा
सवाल हैइतना ही नहीं अन्नदूत योजना के तहत चल रही गाड़ियों में भी ओवरलोडिंग का
खेल खुलेआम खेला जा रहा है। निर्धारित वजन से दोगुना और तीन गुना माल गाड़ियों में
परिवहन किया जा रहा है।वेयर हाउस की जिन
गाड़ियों में 7.5 मेट्रिक टन माल परिवहन करने का आदेश है उन गाड़ियों में 18 से 20
मेट्रिक टन, ओरिजिन गाड़ियों में 15 मेट्रिक टन माल परिवहन
करने का आदेश है उन गाड़ियों में 30 से 40 मेट्रिक टन माल परिवहन किया जा रहा है। इस तरफ भी संबंधित
विभाग का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया गया है। उम्मीद है जल्द ही विभाग इन
मामलों पर सख्त कार्यवाही करेगा।