कलेक्टर विकास मिश्रा ने बताया किया कि युवाओं को खेल से जोड़ने एवं नशामुक्त हेतु आज बुधवार को कलेक्टर सभाकक्ष में खेल और युवा कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग, जनजाति कार्य विभाग एवं जिले में संचालित समस्त अशासकीय विद्यालयों के प्राचार्य, व्यायाम शिक्षक, सीनियर खिलाडी, खेल अधिकारी, प्रशिक्षक एवं अन्य खेल से संबंधित सदस्य शामिल हुए। कलेक्टर श्री विकास मिश्रा ने निर्देश दिए कि जिले में खेल को बढावा देने के उद्देश्य से नगर पंचायत स्तर पर संचालित विद्यालयों के बीच अंतर विद्यालय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किये जाने हेतु प्रत्येक विद्यालय में संसाधनों की उपलब्धता के आधार पर उन विद्यालयों में एक-एक खेल प्रतियोगिता आयोजित होगी। जिसमें सभी विद्यालय के अलग-अलग खेल की टीमें अलग-अलग दिनांक को आपस में प्रतियोगिता आयोजित होगी। जिससे खिलाडियों में छिपी खेल प्रतिभाओं को आगे बढने का अवसर प्राप्त होगा। उक्त प्रतियोगिता से निकले उत्कृष्ट खिलाडियों को संभाग, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होगा। इस प्रतियोगिता में केवल बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों को छोडकर सभी छात्र-छात्राऐं भाग ले सकेंगे। इसी तारतम्य में कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण अंचलों के प्रत्येक विकासखंड स्तर पर ऐसे ग्राम जहां पर आज दिनांक तक कोई आयोजन नहीं किए गयें हैं उन स्थानों पर खेल प्रतियोगिताऐं चार या पांच ग्राम पंचायतों का कलस्टर बनाकर अंतर विद्यालय खेल प्रतियोगिता आयोजित होगी जिससे लोगों में खेल के प्रति रूझान पैदा होगा। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी रति सिंह सिन्द्राम, जिला समन्वयक सर्व शिक्षा अभियान श्री रावेन्द्र मिश्रा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री बी.डी.सोनी, बी.आर.सी. डिंडौरी आर.के.तिवारी, जिला क्रीडा प्रभारी श्री पी.एस. राजपूत, खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी मो. अहमद खानए श्री चेतराम अहिरवार, जिला खेल प्रशिक्षक सुश्री आरती सोंधिया, व्यायाम शिक्षक सुश्री आकांक्षा बघेल, ब्लॉक समन्वयक एवं विद्यालय के प्राचार्य एवं खेल शिक्षक मौजूद रहे।
गणेश पाण्डेय आई विटनेस न्यूज़
24 बुधवार 6 दिसंबर