\
पुलिस अधिकारियों, पुलिस कर्मियों एवं सुरक्षा बलों की सक्रिय भूमिका
सभी मीडिया कर्मियों का हार्दिक आभार व्यक्त
डिन्डोरी मतगणना के साथ ही विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया के शांतिपूर्ण और निर्विघ्न सम्पन्न होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर विकास मिश्रा ने जिले के सभी नागरिकों का आभार जताया है। उन्होंने राजनैतिक दलों, चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों, चुनावी ड्यूटी में संलग्न शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों से मिले सहयोग की तारीफ करते हुए कहा कि इसी का परिणाम है कि जिला प्रशासन लोकतंत्र के इस महायज्ञ को बिना किसी कठिनाई के पूरा करा सका। उन्होंने चुनावी प्रक्रिया के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने में तैनात पुलिस अधिकारियों, पुलिस कर्मियों एवं सुरक्षा बलों की सक्रिय भूमिका की भी सराहना की।
जिले के सभी मीडिया कर्मियों का हार्दिक आभार