मतगणना के साथ ही चुनावी प्रक्रिया के शांतिपूर्ण और निर्विघ्न सम्पन्न होने पर कलेक्टर विकास मिश्रा ने जताया आभार - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

मतगणना के साथ ही चुनावी प्रक्रिया के शांतिपूर्ण और निर्विघ्न सम्पन्न होने पर कलेक्टर विकास मिश्रा ने जताया आभार

\



गणेश पाण्डेय आई विटनेस न्यूज़ 24 सोमवार 4 दिसंबर

पुलिस अधिकारियोंपुलिस कर्मियों एवं सुरक्षा बलों की सक्रिय भूमिका 

सभी मीडिया कर्मियों का हार्दिक आभार व्यक्त 

डिन्डोरी मतगणना के साथ ही विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया के शांतिपूर्ण और निर्विघ्न सम्पन्न होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर विकास मिश्रा ने जिले के सभी नागरिकों का आभार जताया है। उन्होंने राजनैतिक दलों, चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों, चुनावी ड्यूटी में संलग्न शासकीय अधिकारियों-कर्मचारियों से मिले सहयोग की तारीफ करते हुए कहा कि इसी का परिणाम है कि जिला प्रशासन लोकतंत्र के इस महायज्ञ को बिना किसी कठिनाई के पूरा करा सका। उन्होंने चुनावी प्रक्रिया के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाये रखने में तैनात पुलिस अधिकारियों, पुलिस कर्मियों एवं सुरक्षा बलों की सक्रिय भूमिका की भी सराहना की।

जिले के सभी मीडिया कर्मियों का हार्दिक आभार

 कलेक्टर विकास मिश्रा ने निर्वाचन कार्य के कव्हरेज में रचनात्मक सहयोग प्रदान करने के लिए जिले के सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया कर्मियों की खास तौर पर सराहना करते हुए उनका हार्दिक आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि चुनावी कार्यक्रम, चुनावी व्यवस्थाओं एवं चुनाव को लेकर किये गये नवाचारों को आम जनता तथा मतदाताओं तक पहुंचाने में पत्रकारों की अहम भूमिका और जिला प्रशासन को मिला उनका सहयोग अद्वितीय था। इसके साथ ही मीडिया सेंटर के माध्यम से मतगणना परिणाम की जानकारी आमजन तक पहुंचाने में जिला प्रशासन का विशेष सहयोग किया है। विजयी जुलूस नियमतः निकाला जाए

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।