संघ अध्यक्ष कृष्ण कुमार मिश्रा उपसरपंच विनोद पाठक रहे उपस्थित
डिंडोरी।बालक माध्यमिक शाला किसलपुरी के पालक शिक्षक संघ की बैठक संपन्न हुआ सभी पालक उपस्थित रहे कई विषयो पर हुई चर्चा बच्चो के शेक्षणिक स्तर का मूल्यांकन मध्यान भोजन व्यवस्था बच्चो के पढ़ाई के स्तर को और ज्यादा निखारने के लिए पालक और शिक्षको ने बनाई कई योजना पालको और शिक्षको की समस्या सुनी गई पूरे वैठक के दौरान शिक्षक पवन साहू ने बैठक का संचालन किया इस तरह सकारात्मकता के साथ बैठक हुआ सपन्न वैठक मे अनिल साहू सुदेश पाल राव अशोक राव कोमल राव चंचल साहू सरोज तिवारी यशोदा वर्मन गणेश वर्मन कल्ला यादव शिक्षक योगिता चक्रवर्ती सुनीता इइके शशि विनीता प्रियंका सहित पालक शिक्षक उपस्थित रहे