सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल डिंडोरी में शिशु नगरी समारोह का आयोजन - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल डिंडोरी में शिशु नगरी समारोह का आयोजन


गणेश पाण्डेय आई विटनेस न्यूज़ 24 शनिवार 2 दिसंबर

डिंडोरी सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डिंडोरी में शिशु नगरी समारोह का आयोजन धूमधाम से किया गया जिसमें कक्षा अरुण से द्वितीय तक के विद्यार्थियों के साथ-साथ उपस्थित माताओं ने अपनी प्रतिभा और रुचि के अनुसार विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम का शुभारंभ माता सरस्वती की पूजा अर्चना वंदना कर की गई ,। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डा. रेणु पाठक तकनीकी अधिकारी कृषि विज्ञान केंद्र डिंडोरी , विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती सुनीता सारस नगर परिषद अध्यक्ष,अध्यक्ष श्री अशोक कुमार अवधिया विद्यालय के व्यवस्थापक, सहित  श्रीमति सपना जैन विद्यालय समिति की उपाध्यक्ष, श्रीमति अनिता उपाध्याय समाजसेवी , श्रीमति नरबदिया मरकाम विद्यालय समिति के सह व्यवस्थापक , श्रीमति रानी कुशवाहा मेकलसुता महाविद्यालय प्राध्यापक,  प्राचार्य हरि नारायण सिंह प्रधानाचार्य संतोषी सोनी , दिलीप कुमार नंदा जिला समन्वयक ग्राम भारती डिंडोरी जी की उपस्थिति रही।अतिथियों ने अपने उद्बोधन में कहा कि किसी भी बालक की प्रथम गुरु उसकी मां होती है और वह जैसा चाहें बालक का निर्माण कर सकती हैं पढ़ाई के साथ-साथ सभी गतिविधियां आवश्यक हैं और इस संबंध में सरस्वती विद्यालय सभी प्रकार की संस्कार युक्त एवं गतिविधि आधारित शिक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों को तैयार करने का कार्य करता है अतः सभी माताओं को निरंतर विद्यालय से जुड़े रहना परम आवश्यक है। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं वाणी वंदना से हुई।भैया बहनों ने  गीत, नृत्य, अक्षर पहचान, अंक पहचान, जलेबी दौड़, गुब्बारा फुलाना,निशाना लगाना, चका चलाना ,राम सीता एवम कृष्ण राधा रूप सज्जा जैसे कार्यक्रम प्रस्तुत किये वहीं उपस्थित माताओं ने गीत,लोरी,भजन,मेहंदी,बिंदी लगाना  , पच गोटा,  चिटी धप्प , संतुलन से चलाना ,माचिस की डिब्बी में वस्तु संग्रह जैसे कार्यक्रम में पर्याप्त सहभागिता की। भैया बहनों के द्वारा सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए गए , कुछ भैया बहनों के द्वारा दुकान भी लगाई गई जिसमे चाय समोसा ,भेल किराना दुकान प्रमुख थे, इस अवसर पर शिशु वाटिका से संबंधित शैक्षिक प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसमें चित्र पुस्तकालय, वस्तु संग्रहालय, विज्ञान प्रयोगशाला, आदर्श घर एवं चिड़ियाघर, क्रीडांगन , आदर्श घर , कला केंद्र , आकर्षण के केंद्र रहे। पूरे कार्यक्रम में 450 के लगभग की संख्या में मातृशक्ति, अभिभावक, भैया बहिन तथा  विद्यालय परिवार की उपस्थिति रही।सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण पश्चात शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।