नगर विकास मंच शहडोल ने रेलवे से संबंधित समस्याओं को लेकर लिखा रेल महाप्रबंधक को पत्र, डिंडोरी जिले में भी रेल सेवा की मांग - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

नगर विकास मंच शहडोल ने रेलवे से संबंधित समस्याओं को लेकर लिखा रेल महाप्रबंधक को पत्र, डिंडोरी जिले में भी रेल सेवा की मांग


गणेश पाण्डेय आई विटनेस न्यूज़ 24 शुक्रवार 8 दिसंबर

विगत कई वर्षों से  डिंडोरी जिले में रेल सुविधा की मांग की जा रही है। कई बार उठाया गया है इस मांग को कई बार उठाया गया हैऔर कई बार सर्वे की भी बात हुई है लेकिन आज तक सारा काम ठंडे बस्ते में सिमट कर रह गया है। शहडोल नगर विकास मंच द्वारा रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र लिखकर रेलवे से संबंधित समस्याओं के संबंध में अवगत कराते हुए कहा गया है कि शहडोल में डीआरएम कार्यालय खोला जाए क्योंकि शहडोल संभाग सबसे अधिक राजस्व देने वाला संभाग है इस कार्यालय की खुल जाने से सारे कार्य व्यवस्थित होने लगेंगे। शहडोल में वॉशिंग पेट का निर्माण किया जाए जिससे यात्री ट्रेनों की सफाई शहडोल में ही हो सके।

इस पत्र में उन्होंने सबसे बड़ी बात जो लिखी है वह यह है कि शहडोल से जयसिंहनगर व्यवहारी रीवा एवं शहडोल डिंडोरी से मंडला नई रेल लाइन का विस्तार किया जाए जिससे कि छपरा दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस को इतवारी स्टेशन तक बढ़ाया जाए इसके अलावा शहडोल से बनारस एवं बनारस से शहडोल तक ओवरनाइट नई यात्री गाड़ी चलाई जाने का भी आग्रह किया गया है।


शहडोल संभाग के शहडोल अनूपपुर एवं उमरिया तीनों रेलवे स्टेशनों में पेयजल की व्यवस्था एवं सब फर्श का निर्माण शहडोल अनूपपुर उमरिया रेलवे स्टेशनों के साइकिल स्टैंड में फर्स्ट सैटेलाइट तथा पीने के पानी एवं मूत्रालय की व्यवस्था की जाए। कोरोना कल के पूर्व ट्रेन का न्यूनतम किराया 10 रु था इसे बड़ा कर 30 रु वसूला जा रहा है जिसे पूर्व की भांति 10 रु करने का भी आग्रह किया गया है।


शहडोल से डिंडोरी के लिए नई रेलवे लाइन की मांग जनरल मैनेजर साउथ ईस्टर्न सेंटर रेलवे से की गई है जिस पर जनरल मैनेजर ने आश्वासन भी दिया है कि जल्द ही इस पर सर्वे करेंगे

विगत कई वर्षों से  डिंडोरी जिले में रेल सुविधा की मांग की जा रही है। कई बार उठाया गया है इस मांग को कई बार उठाया गया हैऔर कई बार सर्वे की भी बात हुई है लेकिन आज तक सारा काम ठंडे बस्ते में सिमट कर रह गया है। अब देखना यह है कि यह काम जो कि जिले के लिए और प्रदेश के लिए भी सबसे बड़ा विकास होगा कब तक होता है?

 

                      

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।