डिन्डोरी शनिवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय के सामने झारखंड सांसद धीरज साहू का पुतला दहन किया पुतला दहन के दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अवध राज बिलैया ने कहा कि झारखंड राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठेकाने पर छापे पड़े तो 290 करोड रुपए निकाले उन्हें गिरने के लिए दो मशीन लगानी पड़ी वह खराब हो गई थैली में सोने के मिलने की खबर भी है। इस पार्टी के नेताओं ने जनता के मेहनत की कमाई को अपने तिजोरियों में बंद कर रखा है केंद्र सरकार ऐसे नेताओं पर कार्यवाही कर रही है। इसी घृणित कार्य के विरोध में आज हमारे संगठन ने पुतला दहन किया है।
झारखंड राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के घर में 300 करोड़ के नोट अवैध रूप से प्राप्त हुए जिस पर भाजपा जिलाध्यक्ष अवध राज
बिलैया ने कहा कि एक तरफ घमंडिया गठबंधन है जहां भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी, लूट-खसोट और दलाली की गारंटी है और दूसरी तरफ
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी है जो भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के
लिए प्रतिबद्ध है। जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई
लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है। मोदी की गारंटी मतलब
बेईमानों से पाई-पाई वसूलने की गारंटी। अगर एक कांग्रेसी सांसद के पास 200 करोड़ की नगदी पकड़ी गई, तो बाकी सभी कांग्रेस सांसदों के
पास कितनी नकदी होगी? इस हिसाब
से तो गांधी परिवार विश्व का सबसे भ्रष्टाचारी परिवार है। राहुल गांधी जी, ऐसे कितने आर्टिस्ट है कांग्रेस
में?
जनता से
लूटे हुए पैसे का हिसाब-किताब हर रोज़ लिया जायेगा, ये मोदी की गारंटी है। कांग्रेस
ने अपने नेताओं को करप्शन का एटीएम बना दिया है।
कांग्रेस
की मोहब्बत की दुकान से निकला नोटों का पहाड़ और गिनती जारी है। मोहब्बत की दुकान
के एक फ्रेंचाइजी के गल्ले में 200 करोड़ के नोट मिले हैं। खूब बिक्री’ हुई है लगता है। सारी मोहब्बत कुछ
यूं बिक गई तभी पास में सिर्फ हिंदुत्व और सनातन से नफरत बची है। वरिष्ठ नेता अशोक
अवधिया ने कहा की INDIA एलायंस यानी घमंडिया गठबंधन के नेता भ्रष्टाचार कर लूट खसोट करते हैं
और जब ED, CBI, और ।। जैसी जांच एजेंसी अपना काम करती हैं, तो सारे भ्रष्टाचारी नेता एक होकर
जांच एजेंसियों पर आरोप लगाने लगते हैं।
भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र पाठक ने बताया कि भ्रष्टाचार की काली कमाई से कांग्रेस नेता अपनी जेब भर रहे हैं और यह सारा पैसा गांधी परिवार की तिजोरी तक जाता है। यह सारा पैसा जनता की गाढ़ी कमाई का है, जिससे कांग्रेस के नेता अपने घर भर रहे हैं। यह बहुत आश्चर्यजनक है कि खड़गे, सोनिया गाँधी और राहुल गांधी चुप्पी इन मामलों साधे बैठे हैं।कांग्रेस पार्टी, आप, टीएमसी सहित INDI एलायंस के दल आज भ्रष्टाचार का पर्याय बन गए हैं। क्या कारण रहा कि 2 बार लोकसभा का चुनाव हार चुके धीरज साहू को कांग्रेस ने तीसरी बार राज्य सभा सांसद बनाया।इस दौरान युवामोर्चा जिलाध्यक्ष राकेश, जिला कार्यालय मंत्री पुनीत जैन जिला कोषाध्यक्ष स्कंद चौकसे ,भागीरथ उरैती, पुरुषोत्तम विश्वकर्मा, मोहन सिंह राठौर, उदय भान सिंह राठौर, सरजू प्रसाद ठाकुर, बलराम सिंह राठौर, कुंजन नंदेहा, कान्हा शर्मा, प्रशांत मिश्रा, पवन ठाकुर ,हिमांशु बर्मन, अभिषेक तिवारी, यश बर्मन, प्रमोद हरदहा, शैलेश वर्मे,सत्यम उसरठे बडी संख्या में भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।