आई विटनेस न्यूज 24, शनिवार 2 दिसंबर, नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी अमन रोलिंग शटर के मालिक राजेश सोनी लंबी बीमारी से लड़ते हुये आज 2 दिसंबर को मेडिकल कालेज जबलपुर में देव लोक गमन कर गए।
अंतिम यात्रा रविवार 3 दिसंबर प्रातः लगभग 10 बजे निज निवास वार्ड नं 6 से मुक्तिधाम को गमन करेगी।
आई विटनेस परिवार मृतात्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करता है।