कलेक्टर ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा की समीक्षा बैठक आज सोमवार को कलेक्टर सभाकक्ष में आयोजित की गई जिसमें वंचित व्यक्तियों तक पहुंचना, सूचना प्रसार, नागरिकों से सीखना-लाभार्थियों के व्यक्तिगत अनुभव एवं संभावित लाभार्थियों का चयन नामांकन के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की जाएगी।
यात्रा का रूट चार्ट एवं कार्यक्रम
विकसित भारत संकल्प यात्रा जिले की 364 ग्राम
पंचायतों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना है। प्रतिदिवस 03 ग्राम
पंचायतों में आईईसी वैन का भ्रमण किया जाना है। यात्रा कार्यक्रम
का रूट चार्ट स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, जनपद
पंचायत द्वारा सम्मलित रूप से तैयार करना। प्रत्येक रूट नोडल
अधिकारी की नियुक्ति। प्रत्येक पंचायत के कार्यक्रम हेतु प्रभारी अधिकारी
नियुक्त किया जाना। आईईसी वैन के निर्धारित पंचायत में पहुंचने के पूर्व संबंधित विभागों
द्वारा संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार, हितग्राहियों के आवेदन, हितग्राही
चयन एवं हितग्राहियों के आवेदन के निराकरण की
कार्यवाही की जानी।
कार्यक्रम आयोजन का क्रम
कार्यक्रम आयोजन के सर्वप्रथम स्वागत, माननीय
प्रधानमंत्री जी का संदेश, संकल्प विकसित भारत का प्रदर्शन वीडिया, फिल्म
का प्रदर्शन, लाभार्थियों के व्यक्तिगत अनुभव साझा कर
शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार, तकनीकी सत्र-ड्रोन प्रदर्शन
प्राकृतिक खेती, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, सांस्कृतिक
कार्यक्रम , कार्यक्रम स्थल पर प्रश्नोत्तरी, सम्मान
एवं हितग्राही लाभ वितरण। कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य शिविर, उज्जवला
योजना के हितग्राहियों के आवेदन लिया जाना,
किसान ,पशु
पालक,मछुआरे जिनके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है उनके आवेदन लिया
जाना,
आधार कार्ड अपडेशन षिविर का आयोजन किया जाना। अन्य
विभागों की सहभागिता पेंशन योजनाओं का स्टाल, स्वास्थ्य
मेला, कृषि से संबंधित स्टाल, स्वसहायता समूह का स्टाल, बैंकिंग
क्षेत्र का स्टॉल, जनजातीय कार्य विभाग से संबंधित स्टॉल। ग्रामीण
क्षेत्रों में आयोजित अभियान में सम्मलित योजनायें आयुष्मान
भारत- PMJAY , पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल
अंत्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम
आवास योजना(ग्रामीण), पीएमआवास, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम
किसान सम्मान निधि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड (KCC), पीएम
पोषण अभियान, हर घर जल जलजीवन मिशन, गांवों
का सर्वेक्षण और ग्रामीण क्षेत्रों में तात्कालिक प्रौद्योगिकी के साथ
मानचित्रण (स्वामित्व), जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा
बीमा योजना, अटल पेंशन योजना,
पीएम प्रणाम
योजना, नैनो उर्वरक का उपयोग, स्वाइल हैल्थ
कार्ड, उन्नत कृषि यंत्र।
शहरी क्षेत्रों में आयोजित अभियान में सम्मलित योजनायें
पीएम स्वनिधि योजना,पीएम विष्वकर्मा योजना,पीएम
उज्जवला योजना, पीएम मुद्रा लोन
योजना, स्टार्ट अप इंडिया,स्टैंडअप इंडिया, आयुष्मान
भारत PMJAY , पीएम आवास योजना (शहरी), स्वच्छ
भारत अभियान (शहरी), उजाला योजना, अमृत योजना, पीएम
जन औषधी परियोजना, सौभाग्य योजना, डिजीटल
भुगतान अधोसंरचना, खेलो इंडिया।