नेशनल जल मिशन के द्वारा जल संग्रहण के लिए डिंडोरी जिला को सराहा गया - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

नेशनल जल मिशन के द्वारा जल संग्रहण के लिए डिंडोरी जिला को सराहा गया


भीमसेन ठाकुर की रिपोर्ट आई विटनेस न्यूज़ 24 शुक्रवार 1 दिसंबर

डिंडोरी जिला पंचायत सीईओ डिंडोरी द्वारा जानकारी दी गई कि जिले में जल संरक्षण को लेकर के नेशनल जल मिशन  के द्वारा कलेक्टर विकास मिश्रा को ट्विटर के माध्यम से सराहा गया है कि जिले में जल संरक्षण को लेकर के अच्छा कार्य किए गए आदिवासी महिलाओं को सशक्त बनाना प्राकृतिक जल तालाबों को हमारी‌ SHG दीदियों के सशक्तिकरण और आर्थिक स्वतंत्रता के प्रतीक में बदले है ।  चाहे वह अमृतसरोवर,  चेकडेम निर्माण हो, तालाब निर्माण कार्य हो, जल संरक्षण के कार्य अच्छे हुए हैं।