नेशनल लोक अदालत का आयोजन 9 दिसंबर को
राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीना आशापुरे ने नेशनल लोक अदालत के प्रचार-प्रसार के लिए वाहन को हरी झंडी दिखाकर दिनांक 09 दिसंबर 2023 को होने वाली नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में प्रकरणों का निराकरण कराने के लिए शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार किए जाने हेतु प्रचार वाहन रवाना किया गया। उक्त अवसर पर प्रथम जिला न्यायाधीश श्री हिदायत उल्ला खान, तृतीय जिला न्यायाधीष श्री कमलेष कुमार सोनी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री उत्तम कुमार डार्वी, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी श्री उत्कर्ष राज सोनी एवं डिफेंस काउंसिल के अधिवक्ता सत्येन्द्र कुमार यादव, इंदीवर कटारे, शिल्पा साहू उपस्थित रहे।
प्रचार वाहन द्वारा नेशनल लोक अदालत के संबंध में जागरूकता दिलाने के उद्देश्य से आमजन को पम्पलेट भी वितरित किये जा रहे हैं। नेशनल लोक अदालत जिला न्यायालय के साथ तहसील न्यायालय न्यायालय शहपुरा में आयोजन किया जाएगा। इसमेंराजीनामा योग्य आपराधिक, सिविल,विद्युत अधिनियम,चेक बाउंस, राजस्व के लंबित प्रकरण एवं बैंक संबंधी नगर पालिका, दूरसंचार के प्री-लिटिगेशन के प्रकरणों का आपसी समझौते एवं सुलह के आधार पर नियमानुसार छूट देते हुए निराकरण किया जाएगा। नेशनल लोक अदालत के लिए तहसील एवं जिला न्यायालय में कुल 10 खंडपीठों का गठन किया गया है। जिसमें न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य 939 प्रकरण एवं प्रीलिटिगेषन के 3425 प्रकरण निराकरण हेतु रखे गये हैं। उक्त प्रकरणों में अभय पक्ष के मध्य सुलह चर्चा कर प्रकरणों का राजीनामा के आधार पर निराकरण किया जाएगा। उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण किये जाने का आव्हान किया गया है।