मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अमरपुर श्री रामजीवन वर्मा ने 9 ग्राम सचिव और रोजगार सहायकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्होंने ग्राम पंचायत बरसिंघा के सचिव सरजू प्रसाद और रोजगार सहायक बसंत पिपरहा, ग्राम पंचायत मनौरी के सचिव याकूब खान और रोजगार सहायक झुमुकलाल पट्टा, ग्राम पचांयत बटिया के सचिव अमर कुशराम और प्रभारी रोजगार सहायक घनश्याम सैयाम, ग्राम पंचायत घेवरी के सचिव अरविंद बघेल और रोजगार सहायक लक्ष्मी जायसवाल, ग्राम पचांयत देवरी के रोजगार सहायक शैलेस रजक को पदीय दायित्वों और कार्यां के प्रति उदासीनता बरतने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उल्लेखनीय है कि उक्त सभी सचिव एवं रोजगार सहायकों के द्वारा ग्राम पंचायत में आवास निर्माण कार्य सहित जॉबकार्ड धारियों को अपेक्षाकृत रोजगार उपलब्ध नहीं कराया गया है। जबकि बैठकों में बार-बार उक्त संबंध में निर्देश दिये गए हैं। अतः इन सचिव और रोजगार सहायकों को कारण बताओ नोटिस जारी कर 02 दिवस के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया, समय-सीमा में संतोषप्रद जबाव प्रस्तुत नहीं करने पर एकपक्षीय कार्यवाही की जाएगी।