कॉलेज शहपुरा के पास अंधे कत्ल का शहपुरा पुलिस ने महज 72 घंटे में किया खुलासा आरोपी गिरफ्तार न्यायालय पेश - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

कॉलेज शहपुरा के पास अंधे कत्ल का शहपुरा पुलिस ने महज 72 घंटे में किया खुलासा आरोपी गिरफ्तार न्यायालय पेश


गणेश पाण्डेय आई विटनेस न्यूज़ 24 शनिवार  2 दिसंबर

घटना दिनांक 27/11/2023 को कस्बा शहपुरा में अज्ञात शव झाड़ियों में मिलने की सूचना पर शहपुरा पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर जांच की जा रही थी प्रथम दृष्टया अपराध पाए जाने पर थाना शाहपुरा में अपराध क्रमांक 643/43 धारा 302 आईपीसी का कायम कर विवेचना में लिया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय डिंडोरी श्री संजीव सिन्हा के आदेश अनुसार तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डिंडोरी श्री जगन्नाथ मरकाम व अनु . विभा.अधिकारी, पुलिस शहपुरा श्री मुकेश अबिंद्रा के उचित मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहपुरा निरीक्षक शिवलाल मरकाम द्वारा आरोपी की पता तलाशी हेतु टीम का गठन किया गया बाद  दौरान विवेचना अज्ञात मृतक की पहचान सरवन उर्फ श्रवण सिंह उईके पिता शंकर सिंह उईके उम्र 25 साल निवासी कटेहरा थाना शहपुरा के रूप में हुई बाद मृतक के पिता ने बताया कि लड़का सरवन अपने घर गांव ग्राम कटेहरा से संतराम और मुनेश के साथ मड़ई करने के बाद जयपुर जाने के लिए निकला था जो हमे लगा की जयपुर निकल गया होगा तथा अपने साथ बड़ा मोबाइल भी रखा है जिसका नंबर  8949100248 है उक्त मोबाइल पुलिस को न ही घटनास्थल पर और न ही मृतक के पास मिला जो उक्त मोबाइल की सीडीआर एवं लोकेशन ली गई जिसके आधार पर  संदेही मुनेश की पता तलाश हेतु टीम को ग्राम सजनिया जिला उमरिया भेजा गया जो संदेही के दशगात्र के कार्यक्रम में ग्राम तिमनी बघाड़ जिला अनूपपुर जाने की जानकारी मिली जिसे टीम द्वारा तिमनी बघाड़ से पकड़ा जाकर अभिरक्षा में लिया गया तथा पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किया तथा पूरा घटनाक्रम  (मड़ई के अगले दिन सरवन द्वारा मां बहन की  गन्दी गन्दी गालियां देने पर मना करने पर भी गाली गुप्तार कर झगड़ा विवाद पर से नाराज होकर पहले पत्थर से सिर पर लगातार वार करना फिर पर्स में रखी ब्लेड से गला काटना फिर पेट में काटना फिर इस डर से कि कहीं जिंदा बच गया तो मैं फंस जाऊंगा और सरवन मुझे मार डालेगा तो सरवन का गुप्तांग काटना फिर मृतक के शव को रामफूल की झाड़ियों में घसीटकर छुपा देना  खुद के कपड़ो में खून लग जाने से अपने कपड़े उतार कर वहीं फेंक देना तथा मृतक के बैग से कपड़े निकाल कर पहन कर वहां से चले जाना) बताया जिसके पास से मृतक का मोबाइल, मृतक के कपड़े जप्त किए गए तथा आरोपी मुनेश उर्फ डमरूआ पिता लखन सिंह परस्ते उम्र 19 साल निवासी सजनिया थाना नौरोजाबाद जिला उमरिया को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया ।

उक्त टीम में थाना प्रभारी शहपुरा निरीक्षक शिवलाल मरकाम, उप निरी.रामभरोसे वर्मा,अरविंद पटेल, स.उ.नि. मुकेश बैरागी, रूक्मणी पासी, प्रधान आरक्षक आदित्य शुक्ला,विजय मसराम,सुनहर मरावी, सूर्यभान आरक्षक अभिषेक पांडेय,गोविंद चौरे, पूरन, भरत,महिला आरक्षक कुसुमलता,महिमा,ममता तथा मुकेश प्रधान साइबर सेल की मुख्य भूमिका रही।

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।