नेशनल लोक अदालत में पुलिस परिवार परामर्श केंद्र डिंडोरी के द्वारा दस जोड़ों के बीच समझौता और 37 दंपतियों की काउंसलिंग - i witness news live
Breaking News
Loading...

TOP NEWS

नेशनल लोक अदालत में पुलिस परिवार परामर्श केंद्र डिंडोरी के द्वारा दस जोड़ों के बीच समझौता और 37 दंपतियों की काउंसलिंग


गणेश पाण्डेय आई विटनेस न्यूज़ 24 शनिवार  9  दिसंबर

अक्सर विवाह के कुछ महीने या साल भर बाद ही दंपती के बीच छोटी-छोटी बातों पर विवाद की शुरुआत होती है। फिर दोनों एक-दूसरे से अलग रहने लगते हैं। पुलिस तक शिकायत पहुंच जाती है। ऐसे घरेलू मामले में पुलिस अब सीधे मुकदमा दर्ज नहीं करती बल्कि परिवार परामर्श केंद्र में भेज देती है। ऐसे ही  मामलों को महिला थाना डिंडोरी मे संचालित परिवार परामर्श केंद द्वारा माननीय न्यायालय डिंडोरी में आज दिनांक 09/12/23 को आयोजित नेशनल लोक अदालत में परिवार परामर्श केंद्र की टीम द्वारा 37 दंपतियों की काउंसलिंग की जिसमें दस जोड़ों के बीच समझौता हुआ ,पति-पत्नी के बीच को विवाद को महिला थाना डिंडोरी के महिला पुलिस काउंसलर ने बैठकर सुनवाई की,जिनमें से दस जोड़े खुशी-खुशी अपने घर चले गए। नेशनल लोक अदालत में परिवार परामर्श केंद्र डिंडोरी में लंबित 37 फाइलें आई। जिसमें पति-पत्नी के बीच लंबे समय से चल रही अनबन को दूर करने में महिला थाना पुलिस कौंसलरों की समझाइश के बादपक्षकारों ने आपसी दुश्मनी को भूलकर जीवन-भर साथ जीवन गुजारने का संकल्प लिया और राजीनामा कर अपने-अपने घरों को हंसी-खुशी समझाइस के बाद एक दूसरे के साथ दोबारा कभी लड़ाई न लड़ने और साथरहने का वादा माननीय न्यायधीशों जिला सत्र न्यायाधीश नीना आशापुरे ,ए.डी.जे.श्री हिदायतुल्ला खान, सीजेएम. श्री सुनील अहिरवार,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री उत्तम डार्बी के सामने लिया जिसके बाद सभी दस जोड़ों ने एक दूसरे को माला पहनाया और खुशी खुशी अपने घर गए है। विवादग्रस्त दंपत्तियों की काउंसलिंग में महिला थाना प्रभारी उप निरी.सुश्री प्रशंसा टाडिया, सहा.उप निरी. ओम सिंह ठाकुर,जमुना धनंजय,महिला प्र.आर. राजकुमारी बिंझी और अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

 

Ashish Joshi

Ashish Joshi
ASHISH JOSHI | आई विटनेस न्यूज़ 24 के संचालक के रूप में, मेरी प्रतिबद्धता हमारे दर्शकों को सटीक, प्रभावशाली और समय पर समाचार प्रदान करने की है। मैं पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखते हुए हर खबर को सच के साथ प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूँ। आई विटनेस न्यूज़ 24 में, हमारा लक्ष्य है कि हम समाज को सशक्त और जोड़ने वाली आवाज़ बनें।